सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन

भानपुरा- मंदसौर जिले के जनपद पंचायत भानपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढाबला माधोसिंह मैं सोशल ऑडिट की विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई, इसके पहले सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन किया गया जिससे कि ग्राम पंचायत एजेंसी और ग्रामीणों के बीच पारदर्शिता बनी रहे।
ग्राम सामाजिक एनिमेटर एवं ग्राम संपरीक्षा समिति द्वारा निर्माण कार्यों का सत्यापन किया गया और ग्रामीणों को निर्माण एजेंसी द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी दी गई। विशेष ग्राम सभा में ग्राम सामाजिक एनिमेटर(वी.एस.ए) लोकेश कुमार जांगड़े , शिवानी सिसोदिया सरपंच श्रीमती प्रेम बाई सचिव हरिप्रसाद शर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मंदसौर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी(सीईओ) राजेश कुमार जैन के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2024- 25 के पूर्व के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।