नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 नवंबर 2024 बुधवार

सनातन सर्वधर्म भैरव महामहोत्सव को लेकर सर्वसमाज की हुई बैठक-
सर्वसमाज का कल्याण हो, यही भावना है कार्यक्रम का उद्देश्य-राकेश पप्पू जैन
नीमच। सनानत सर्वधर्म भैरव महामहोत्सव का 8 दिवसीय आयोजन राष्ट्रीय संत श्री वसंत विजयजी महाराज की निश्रा में 15 से 23 नवंबर नीमच के दशहरा मैदान में होगा। भैरव महामहोत्सव की तैयारियों और संचालन के मद्देनजर सोमवार को विधिविधान से आयोजन स्थल पर भूमि पूजन और कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इसके बाद सर्वसमाज की बैठक आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 15 से 23 नवंबर तक दशहरा मैदान में पाश्र्व पद्मावती सेवा ट्रस्ट (रजि) द्वारा अखिल भारतीय बटुक भैरव भक्त मंडल, कृष्णागिरी(शाखा नीमच) के तत्वावधान में 8 दिवसीय भैरव महामहोत्सव आयोजित होगा। यह नीमच शहर के लिए सौभाग्य की बात है कि गुरूदेव राष्ट्रीय श्री वसंत विजयजी महाराज की निश्रा नीमच में इतना बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसका उद्देश्य सनातन शक्ति, सनातन सिद्धि, सनातन गर्व पहुंचे घर-घर है। श्री जैन ने कहा कि सर्वसमाज कल्याण की भावना के लिए आयोजन होना है, जिसमें नीमच शहर नहीं, अपितू पूरे नीमच जिले की सहभागीता जरूरी है।
सर्वसमाजजन की बैठक को कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार सोनी(जैन) ने भी संबोधित कियाऔर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि गुरूदेव श्री वंसत विजयजी महाराज के सानिध्य में भैरव महामहोत्सव में भागीदारी निभाना जीवन को सर्वोत्तम बनाने का सुनहरा अवसर है। श्री जैन ने बताया कि 8 दिवसीय भैरव महामहोत्सव में विशेष साधना, भैरव पुराण महाकथा और भैरव कष्ट हरण महायज्ञ होगा।
बैठक के दौरान विभिन्न समितियों के गठन पर चर्चा की गई और सुझाव लिए गए, जिसमें अनेक लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी और भैरव महामहोत्सव के दौरान सेवा देने के लिए अपने नाम लिखवाए। बैठक में शैलेंद्र गर्ग, शोकिन जैन, मोहनसिंह राणावत, जिनेंद्र मेहता, पुरूषोत्तम मिश्रा, नीरज अहीर, राकेश किलोरिया, अशोक सैनी, महावीर रांका, संकेश जैन, रितेश जैन समेत बड़ी संख्या में विभिन्न समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक सुनील कटारिया ने किया तथा आभार ललित पाटीदार ने माना।

==============

लंपी स्किन डिसीज़ – एक लाख 24 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण

बीमार पशुओं को स्‍वस्‍थ्‍य पशुओं से अलग रखे

नीमच 5 नवम्‍बर 2024, लंपी स्किन डिसीज पशुओं की एक विषाणु जनित बीमारी है जिसमें शरीर पर गाठे उभर आती है। जो कि मच्छर, मक्खी आदि के काटने से एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है एवं स्वस्थ पशु को संक्रमित पशु के संर्पक में हरा चारा, पीने के पानी के बर्तन आदि दवारा भी बीमारी फैलती है। अतः बीमार पशु को स्वस्थ पशु से अलग रखे। उप संचालक पशुपालन नीमच ने बताया, कि पशु पालन विभाग द्वारा इस वर्ष में एक लाख 24 हजार 426 पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है एवं टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।

पशुपालन विभाग ने पशु पालकों से अनुरोध किया है, कि इस बीमारी कि रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय टीकाकरण दल या कर्मचारी आने पर अपने पशुओं में टीकाकरण करवाये एवं पशुओं में बीमारी के लक्षण दिखने पर ऐसे पशुओं को अलग अपने बाडे़ में रखे एवं किसी भी स्थिति में खुला न छोडे एवं बीमारी के रोकथाम में सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में सम्पर्क करे।

=====================

शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये-श्री चंद्रा

आयुष्‍मान अभियान की प्रगति की कलेक्‍टर ने की समीक्षा

नीमच 5 नवम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयुष्‍मान भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम, बीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देशित किया, कि शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि जिले में 6 नवम्‍बर को जल चौपाल सभी पंचायतों में आयोजित की जा रही है। जल चौपाल में सभी पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता, सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनवाये। नोडल अधिकारी भी उक्‍त कार्य की मॉनीटरिंग करें।

डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने बैठक में बताया, कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। साथ ही भवन संनिर्माण के पंजीकृत श्रमिकों के भी आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा, कि जिले में 45 हजार वृद्धजनों और 18000 निर्माण श्रमिकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का लक्ष्‍य है।

कलेक्‍टर ने ग्रामीण विकास, श्रम, राजस्‍व एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को आगामी एक माह में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है।

=============

जल चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर, जल संरचनाओं के निर्माण स्‍थल चिन्हित करें-श्री चंद्रा

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जल चौपाल आज

सभी पंचायतों में बोरी बधान का निर्माण करवाने के कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 5 नवम्‍बर 2024, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आज 6 नवम्‍बर 2024 को जल चौपाल आयोजित की जा रही है। सभी नोडल अधिकारी जल चौपाल में उपस्थित होकर ग्रामीणों से चर्चा कर, जल संरचनाओं के निर्माण के लिए स्‍थल चिन्हित कर सूचीबद्ध करें। साथ ही सभी पंचायतों में नोडल अधिकारी बोरी बधान का निर्माण करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा के दौरान दिए गए।

बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी नोडल अधिकारी आंवटित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर जल चौपाल का सफल आयोजन सुनिश्चित करें। जल चौपाल में अधिकाधिक ग्रामीणों की सहभागिता के प्रयास भी करें। एडीएम, एसडीएम भी जल चौपाल का निरीक्षण कर, जायजा लेंगे। कलेक्‍टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे ग्रामीणों को जल चौपाल में प्रेरि‍त कर, एक-एक बोरी बधान का निर्माण अवश्‍य करवाएं।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि ग्राम पंचायतों में जल चौपाल के नोडल अधिकारी जल चौपाल आयोजन के साथ ही ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर, शासकीय योजनाओं के क्रियान्‍वयन का जायजा ले, निर्माण कार्यो का निरीक्षण करें। ग्रामीणों व किसानों को ड्रीप स्‍प्रींकलर सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों को संतुष्‍टीपूर्वक बंद करवाएं। विभाग की रैंक में सुधार लाए, विभागों की रैंक 10 के अंदर ही रहे। उन्‍होंने निर्देश दिए, कि सभी विभाग स्‍पेशल क्‍लोज शिकायतों का एक बार पुन: परीक्षण कर ले और शिकायतों को संतुष्‍टीपूर्वक बंद कराने का प्रयास करें।

नीमच में स्‍वच्‍छता अभियान चलाए:- बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने न.पा.नीमच के सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे सम्‍पूर्ण नीमच शहर में आगामी तीन दिन तक स्‍वच्‍छता एवं साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाएं। इस कार्य में न.पा.का सम्‍पूर्ण अमला जुटे। कलेक्‍टर ने मेडिकल कॉलेज परिसर व आसपास, दशहरा मैदान एवं शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक 2 परिसर पर विशेष रूप से स्‍वच्‍छता कार्य करवाने के निर्देश दिए।

=============

जनपद साधारण सभा की बैठक 8 को

नीमच 5 नवम्‍बर 2024, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 8 नवम्‍बर 2024 को दोपहर 12.30 बजे जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा धनगर की अध्‍यक्षता में जनपद सभाभवन (बी.आर.सी.) नीमच पर आयोजित की जा रही है। बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा एवं वर्ष 2025-26 की जीपीडीपी की कार्य योजना पर चर्चा की जावेगी, जनपद सीईओ नीमच ने जनपद के सभी सदस्‍यों से स्‍वयं बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

==============

पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 5 नवम्‍बर 2024, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे़ द्वारा जीरन निवासी अशफाक पिता मुज्‍जफर हुसैन की पानी में डूब जाने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता मुज्‍जफर पिता रसीद मोहम्‍मद हुसैन को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 6/4 के अन्‍तर्गत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं।

===============

सार्वजनिक जल स्‍त्रोंतो, जलाशयों से विद्युत पम्‍प से अवैध सिंचाई करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई– 61 आवेदको की सुनी समस्‍याएं

नीमच 5 नवम्‍बर 2024, जिले के जाजू सागर जलाशय एवं अन्‍य पेयजल स्‍त्रोंतो, जलाशयों से अवैध रूप से विद्युत पम्‍प एवं पाईप लाईन डालकर सिंचाई के लिए पानी लेने वालों के विरूद्ध तत्‍काल कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए सीएमओ नीमच एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 61 आवेदको से चर्चा कर, उनकी संमस्‍याए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संम्‍बधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर ए.डी.एम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में डिकेन के राजेश कुमार, जवाहर नगर नीमच के राजु सागर, सरजना के कंवरलाल, गिरदौडा के खड़गसिह, डीकेन के विनोद राठौर, सोनियाना के कारूलाल, नीमच की तसनीम,थडौद के कैलाश धाकड, कोटडी इस्‍तमुरार के मांगीलाल, बरखेडा हाडा के ओमप्रकाश, हतुनिया के लखन, पिपलोन के गंगाराम ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

जनसुनवाई में मनासा के बगदीराम, जीरन के सुंदरलाल, अठाना के अशफाक, नीमच सीटी की ललिताबाई व मुकेश, मनासा की फुलवंती, मनासा के गोवर्धन, नीमच सीटी के मोहनलाल, मनासा के बाबुलाल, नीमच के हिरालाल, जीरन की पूजा व गायत्रीबाई, नीमच की यास्‍मीन, सिंगोली के बालकृष्‍ण, हरिओम, राकेश, पंकज आदि ने भी अपने आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई। ज्ञातव्‍य हो, कि जिले में तहसील एवं ग्राम पंचायत स्‍तर पर जनसुनवाई प्रारंभ हो जाने के फलस्‍वरूप जिला मुख्‍यालय आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की संख्‍या में कमी आई है।

============

विद्युत संबंधित कार्यों के लिए मांग राशि ऑनलाईन जमाकर रसीद प्राप्‍त करे

नीमच 5 नवंबर 2024, विद्युत के नये कनेक्‍शन लिये जाने, ट्रान्‍सफार्मर बदलने, मीटर बदलने, टूटे खंबे बदलने इत्‍यादि कार्यों की समस्‍याओं के निराकरण के संबंध में यह आशंका है, कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कतिपय कर्मचारियों, बाहरी व्‍यक्तियों द्वारा विद्युत उपभोक्‍ताओं से कार्यों के एवज में नियम विरूद्ध अवैधानिक रूप से राशि की अपेक्षा की जाती है।

अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि. कम्‍पनी नीमच ने जिले के सभी सम्‍मानीय विद्युत उपभोक्‍ताओं, आवेदकों से अपील की है, कि विद्युत प्रदाय से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिए किसी बाहरी व्‍यक्ति से सम्‍पर्क न करते हुए निकटस्‍थ विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय के अधिकृत अधिकारी, कर्मचारी से सम्‍पर्क कर आवश्‍यक जानकारी प्राप्‍त करे तथा नियमानुसार आवेदन करे। वांछित कार्य हेतु कंपनी द्वारा जारी मांगपत्र को कंपनी के केश काउण्‍टर, ऑनलाईन जमा करवाते हुए विधिवत रसीद भी प्राप्‍त करे।

इस संबंध में यदि कोई बाहरी व्‍यक्ति, कंपनी कर्मचारी नियम के विरूद्ध किसी भी प्रकार की अवैध राशि की मांग करता है, तो तत्‍काल कंपनी के स्‍थानीय दूरभाष नं. 07423-220416 पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के मध्‍य सम्‍पर्क कर, संज्ञान में लाए, ताकि संबंधित व्‍यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

=========

70+सभी सीनियर सिटीजन के बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड
नीमच, हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समस्त देश के 70 प्लस वर्षीय आमजन के लिए आयुष्मान कार्ड की योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य निरामयम योजना के माध्यम से सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जो संपूर्ण देश के अच्छे हॉस्पिटलों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव माहेश्वरी पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप छाजेड़ ने नीमच जिला सहित समस्त भारत वासियों से निवेदन किया है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री जो भारत के प्रत्येक जन की चिंता कर रहे हैं, अपने आयुष्मान कार्ड बनाएं ,और वैसे तो इसकी जरूरत ना पड़े, लेकिन कई गरीब जन पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा सकते थे, अब इस योजना के माध्यम से उनको किसी प्रकार की तकलीफ ना हो यह भारत सरकार ने सोचा है

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}