समस्यामंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट की वारदात को एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पाई, नागरिकों ने दिया ज्ञापन 

सुवासरा- कियोस्क संचालक संतोष गुप्ता के साथ हुई लूट की वारदात को सात दिन बीतने के बाद भी लुटेरों का अभी तक कोई पता पुलिस नहीं लगा पाई। वहीं लूट की वारदात को पुलिस ने चोरी मानकर प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद गुरुवार को शाम चार बजे फरियादी संतोष गुप्ता के साथ नगर और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति से चर्चा कर एक आवेदन दिया। आवेदन में मांग की गई की अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा कियोस्क संचालक के साथ जो लूट हुई उसके अपराधी को जल्द पकड़ा जाए और इस प्रकरण में जो चोरी की धारा लगाई गई है उसे बदलकर लूट का मामल दर्ज किया जाए । इसके साथ ही प्रकरण में दो लाख रुपए की राशि का भी उल्लेख किया जाए। आवेदन का भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह मंडलोई ने उपस्थित नागरिकों के मध्य वाचन किया और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाए अन्यथा आगामी दिनों में नगर बंद रख विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। थाना प्रभारी ने आवेदन लेने के बाद उपस्थित नगरीको को आश्वासन दिया की पुलिस की जांच पड़ताल जारी हे। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

4 अप्रैल को हुईं इस वारदात में एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। यह घटना पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर घटित हुई। इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया हे। जबकि घटना के समय एक व्यक्ति बैग लेकर भागा और दूसरा व्यक्ति गाड़ी पर तैयार बैठा था। और वारदात से कुछ समय पहले एक सीसीटीवी फुटेज में तीसरा व्यक्ति भी दिखा। ये तीनों पहले आपस में बात कर रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद इनमे से एक व्यक्ति पास के शॉपिंग मॉल से दूसरी ओर पैदल ही भाग गया। पुलिस सक्रिय होती तो जो तीसरा शख्स शायद पकड़ में आ जाता।

पुलिस वारदात होने वाली जगह और बदमाश जिस रास्ते से भागे हे उस रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाले तो कुछ जानकारी मिल सकती है। अभी पुलिस ने कुछ चुनिंदा सीसीटीवी कैमरे ही खंगाले हे। जो पुलिस की सुस्ती उजागर कर रही है। प्रतिनिधि मंडल की मांग के बाद भी पुलिस अभी प्रकरण को चोरी ही मानकर चल रही हे।

पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी से चर्चा के दौरान भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह मंडलोई, रामगोपाल काला, अशोक शर्मा , रामगोपाल सनन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपालसिंह सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भगवतीलाल मोदी, पार्षद महेश धनोतिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालसिंह डूंगावात, पोरवाल समाज अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, अरुण सेठिया, भारत मांदलिया, कृष्णकांत धनोतिया, पवन मुन्या,विपिन जैन, अभय जैन, पूरणमल चौधरी,गोपाल चौधरी, मनीष मेहर, दिलीप कुमावत, जगदीश धनोतिया, चेतन चौधरी, खादिर मुंशी पार्षद प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।

इनका कहना-

   मामले की जांच जारी हे यदि कोई तथ्य ऐसे मिलेंगे जिनसे लगता हे की प्रकरण की धारा में बदलाव किया जाए। तो धारा में बदलाव किया जाएगा।

           – कमलेश प्रजापति  थाना प्रभारी सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}