विकासमंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा नगर परिषद में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमि पूजन

 

सत्यनारायण सूर्यवंशी

सुवासरा -नगर परिषद में नवीन फायर ब्रिगेड लोकार्पण, शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अर्न्तगत एक करोड़ 81 लाख 80 हजार के विकास कार्यों का नगर परिषद द्वारा भूमि पूजन किया गया इस दौरान सुबह 10:00 बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा 52 क्वार्टर से सुवासरा गांव चौपाटी तक बनने वाले डिवाइड मार्ग का भूमि पूजन किया गया मंदसौर के साइ कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा डिवाइडर मार्ग उद्यान से सुवासरा गांव चौपाटी तक कल 700 मी लंबाई का बनाया जाएगा डिवाइडर के दोनों और 5-5 मी से सीमेंट कंक्रीट की जाएगी इसके साथ ही डिवाइडर के बीच में ट्यूबवेल पोल भी लगाया जाएगा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत वार्ड क्र. 10 एवं 02 में यावलकर उद्यान से सुवासरा गांव चौपाटी तक सीसी रोड़, डिवाइडर, एवं ट्यूबलर पोल कार्य लागत- 181.60 लाख, कायाकल्प अभियान 2.0 अन्तर्गत वार्ड क्र. 02 में कालेश्वर मंदिर से रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 02 तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य लागत- 52.54 लाख का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक हरदीप सिंह जी डंग,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉक्टर बालराम परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष नेपालसिंह चौहान परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मंदलिया लोक निर्माण सभापति उषा पृथ्वीराज वर्मा एवं सभापति, श्रीमती निशा महेश धनोतिया रोडमल दायमा राकेश सोनी रेणु देवी प्रकाश जायसवाल पार्षदगण प्रेमसिंह श्रीमती कंकू सत्यनारायण देवड़ा सकीना खादिर मुंशी महेश मांदलीया श्रीमती मेघा जगदीश राठौर वीरेंद्र कुमार जैन मुबारिक मंसूरी श्यामुबाई रामसिंह मेहर एवं सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया, विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा एवं मंडल महामंत्री जनप्रतिनिधि गण,वरिष्ठ जन पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}