पंजीकृत श्रमिकों के लिए ई-स्कूटर अनुदान योजना प्रारंभ
इंदौर, 04 नवम्बर 2024
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के लिए ई-स्कूटर अनुदान योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों को ई-स्कूटर क्रय करने पर ई-स्कूटर के मूल्य की 50 प्रतिशत अधिकतम 40 हजार रूपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जायेगी। आवेदन के लिए पात्रता की शर्तों में आवेदक का निर्माण श्रमिक के रूप में 05 वर्ष तक सतत रूप से वैध पंजीयन एवं ई-स्कूटर का आर.टी.ओ. का रजिस्ट्रेशन पंजीकृत निर्माण श्रमिक के नाम से होना अनिवार्य है। योजना अंतर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अनुसार “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर लाभ प्रदान किया जायेगा। हितग्राहियों द्वारा मण्डल के पोर्टल पर अनुदान संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त से संपर्क किया जा सकता है।