भाजपा नेता शर्मा ने किया लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ितों ने कलेक्टर, एसपी को जनसुनवाई में दिया आवेदन
भाजपा नेता शर्मा ने किया लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ितों ने कलेक्टर, एसपी को जनसुनवाई में दिया आवेदन
मंदसौर। ग्राम टकरावद तहसील मल्हारगढ जिला मंदसौर के निवासी कमलेश पिता हिरालाल, ब्रदीलाल पिता हिरालाल, अशोक और मुकेश पोरवाल ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को दिये आवेदन में बताया कि ग्राम टकरावद में हमारी स्वामीत्व की भूमि सर्वे क्रमांक 437 रकबा 0.031 आरी है जो कि सभी राजस्व दस्तावेजोंं में हम सभी भाईयों के नाम चढी हुुई है।
लेकिन विगत दिनों ग्राम के भाजपा नेता सुनिल पिता रामदयाल शर्मा निवासी मगराना हाल मुकाम टकरावाद, राजू पिता राधाकिशन तेली, विशाल पिता राजू और हेमंत पिता राजू तेली निवासी टकरावद के द्वारा हमारी जमीन पर 15 से 17 गड्डे खोद दिये है एवं उक्त भूूमि अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
फरियादी ने बताया कि मामले को लेकर हमारे द्वारा 22 अक्टूबर को थाना नारायणगढ में भी शिकायती आवेदन दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद हमारे द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 पर भी 28 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई गई थी। अब मंगलवार 5 नवम्बर को जनसुनवाई में कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की गई है।
फरियादी ने बताया कि कब्जा करने वालों के द्वारा हमें डराया और धमकाया भी जा रहा है और वो हमारी एक नहीं सुन रहें अब बडे अधिकारियों से न्याय की उम्मीद है।
अधिक या खबर से संबंधित जानकारी के लिए सम्पर्क करें- गौरव पोरवाल 9131960522 मनोज पोरवाल 9174991849, शुभम पोरवाल 7049639158