संस्कार के साथ-साथ आत्मरक्षा भी बहुत जरूरी है -श्रीमती पूजा चित्तौड़ा

***************
बेटियां दो -दो कुल की शान होती है, देश धर्म समाज व परिवार के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं – श्रीमती धनोतिया
शामगढ़।भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा पोरवाल मांगलिक भवन शामगढ में आयोजित तीन दिवसीय महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह पर आज परिषद की प्रांत संस्कार प्रमुख श्रीमती पूजा चित्तौड़ा उज्जैन एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व प्राचार्य पोरवाल महिला मंडल की संरक्षक श्रीमती संतोष धनोतिया ने महिलाओं एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता के स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष धनोतिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की प्रशिक्षक श्रीमती पूजा चित्तौड़ा समृद्धि चित्तौड़ा माधुरी व्यास उज्जैन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सनयोजक श्रीमती दुर्गा सिसोदिया शाखा महिला प्रमुख श्रीमती वीणा धनोतिया ने की।
विदित है कि पिछले 3 दिनों से परिषद की शामगढ शाखा द्वारा पोरवाल मांगलिक भवन शामगढ में महिलाओं बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसके अंतर्गत जूडो, कराटे, लाठी चलाने की ट्रेनिंग महिलाओं को दी गई और उन्हें देश धर्म राष्ट्र परिवार समाज के संदर्भ में उद्बोधन दिया गया करीब 150 से अधिक बालिकाओं महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया आज अंतिम दिवस समापन समारोह पर सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष महेश मादलिया सहित सदस्यगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ द्वारा किया गया