मांगमंदसौरमंदसौर जिला
चाइनीज पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित की जाए

स्वदेशी जागरण मंच ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ज्ञापन देकर चीन में निर्मित होने वाले पटाखों की जिले में बिक्री पर प्रतिबंध लगाने तथा पटाखों व इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भगवान के चित्र पर रोक लगाने की मांग की।
स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि प्रतिबंधों के बावजूद चाइनीज पटाखों का क्रय विक्रय चिंता का विषय रहा है। चाइना में निर्मित पटाखों में प्रतिबंधित केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाना है। यह केमिकल्स इंसानों के लिए खतरनाक होने के साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक हैं। इसलिए चाइनीज पटाखों के विक्रय पर सख्ती पर रोक लगाई जाए। तथा पटाखों के साथ ही ऐसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम जिन पर भगवान के चित्र लगाये जाते है तथा बाद में भगवान का अपमान होता है उस पर भी रोक लगाई जाए।
इस अवसर पर विभाग विस्तारक दिलीप व्यास, जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, जिला सहसंयोजक दिलीप चौधरी, महेंद्र सिंह राजावत, जिला संपर्क प्रमुख डॉ हेमंत नामदेव, जिला वरिष्ठ आयाम प्रमुख वीरेंद्र आर्य, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, तहसील सह संयोजक जितेंद्र पाटीदार, सतीश बैरागी, रविंद्रसिह जादौन, शुभम सारस्वत, किशन पांडे, देवेंद्र भारती, मातृशक्ति तहसील कार्य प्रमुख पूजा ठाकुर, तहसील कार्य सह प्रमुख मीनाक्षी पंवार, कविता चौहान, रेखा जोशी आदि उपस्थित थे।