सयुक्त पेंशनर संघ ने मनाया दीपावली मिलन समाहरोह
डॉ. बबलू चौधरी
संयुक्त विभाग पेंशनर संघ मुख्यालय नीमच ने दीपावली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया उपस्थित सम्मानित पेंशनर साथियों ने सामुहिक भोज में खाने का लुफ्त उठाया,उपस्थित सभी सम्मानित पेंशनर साथियों ने खाने की भूरी भूरी प्रशंसा की
आज उपस्थित पेंशनर साथियों में उज्जैन मंदसौर जावद रतनगड कराडिया महाराज जीरन मंदसौर मनासा नीमच आदि स्थानो के पेंशनरो ने अपनी उपस्थिति दी जिनमें सर्व श्री बालचंद वर्मा, जगमोहन श्रीवास्तव भोपाल सिंह राठौड़,शांति लाल कारपेंटर,पीo एनo गुप्ता शीला जैमन, रेणुका व्यास, दिनेश सोनी रामलाल बोरीवाल ,केo केo आर सी बैरागी ,बीoडीo बैरागी ,के oके oकर्णिक, घीसालाल लाल जैन ललित स्वामी,हरीश उपाध्याय सूजान मल जैन पारसमल जौहरी घनश्याम सिंवार केo केoकठेरिया रामेश्वर बारीवाल, शांति लाल राठौड़ किशन लाल सोनगरा गोपाल व्यास सहित मंदसौर के संयुक्त विभाग पेंशनर संघ के नए आजीवन सदस्य बने साथी उपस्थित हुए सभी ने मुक्त कंठ से संयुक्त विभाग पेंशनर संघ के मध्यप्रदेश के पेंशनरों के हित में किए गए कार्यो की तारीफ़ की औरअपने अपने विचार भी रखें।