दिवाली के अवसर पर भी ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा’ का सेवा कार्य जारी, दिवंगत अवधेश राय के परिवार को राहत सामग्री प्रदान
दिवाली के अवसर पर भी ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा’ का सेवा कार्य जारी, दिवंगत अवधेश राय के परिवार को राहत सामग्री प्रदान
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद (दाउदनगर) :
दिवाली के पावन पर्व पर जब पूरा देश उत्सव मना रहा था, ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा’ के सदस्यों ने सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंदों की मदद का कार्य जारी रखा। इस बार उनकी सहायता का केंद्र बिंदु संसा पंचायत, दाउदनगर प्रखंड के दिवंगत अवधेश राय का परिवार बना, जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कठिन थी।
स्वर्गीय अवधेश राय का हाल ही में निधन हो गया, जिससे उनके परिवार पर भारी संकट आ गया। परिवार का भरण-पोषण उनके बेटे लोकेश कुमार मजदूरी कर के करते हैं, लेकिन इस त्रासदी ने उनकी चुनौतियों को और बढ़ा दिया। स्व. अवधेश राय की मृत्यु की खबर सुनते ही भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दाउदनगर के सचिव एवं ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा’ के संरक्षक डॉ. प्रकाश चंद्रा ने अपनी मानवीय पहल ‘राहत’ के तहत तत्परता से सहायता पहुंचाने की योजना बनाई।
डॉ. प्रकाश चंद्रा, जो राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं, ने ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा’ के सदस्यों से अपील की कि दिवंगत के परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करें। इसके बाद दीपक राज, सचिन यादव, नीतीश यादव, और सुबोध पटेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर राहत सामग्री सौंपी।
डॉ. प्रकाश चंद्रा ने स्व. अवधेश राय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस कठिन समय में सहायता पहुंचाने वाले ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा’ के सदस्यों का आभार जताते हुए उनके मानवीय प्रयासों की सराहना की।