औरंगाबाद आर्यन महाजन नाट्य परिषद् ने किया छठ पूजा के लिए सूप, दौउरा, नारियल एवं लोटनी का वितरण
औरंगाबाद आर्यन महाजन नाट्य परिषद् ने किया छठ पूजा के लिए सूप, दौउरा, नारियल एवं लोटनी का वितरण
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद : शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था आर्यन महाजन नाट्य परिषद् द्वारा मंगलवार को छठ पूजा के शुभ अवसर को लेकर सूप, दौउरा, नारियल और लोटनी का वितरण किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, शिव गुप्ता, पंकज वर्मा और वार्ड परिषद सदस्य छोटू चौधरी के साथ संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने अपने सहयोग और समर्थन से कार्यक्रम को सफल बनाया। इनमें उमाशंकर प्रसाद, रिशु राज, गुडु कुमार, गोल्डन कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, ज्ञानदीप कुमार, रोशन कुमार, संजय कुमार, ओम प्रकाश कुमार, मंटू कुमार, नीलेश कुमार, आदर्श कुमार, और सत्यनारायण कुमार शामिल रहे।
छठ पूजा की तैयारियों को लेकर इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को पूजा के लिए आवश्यक सामग्रियों का वितरण करना था, ताकि वे पारंपरिक विधि-विधान से इस महापर्व को मना सकें। संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने इस अवसर पर कहा कि छठ पूजा बिहार के सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है, और समाज के सभी वर्गों को इसमें सहभागिता करने का अवसर मिलना चाहिए।
सभी उपस्थित सदस्यों ने छठ पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया।