समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 नवंबर 2024 मंगलवार

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
न्यायोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित हुई विधिक जागरूकता बाईक रैली
मंदसौर 4 नवंबर 24/ माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित दिशा निर्देशों के अनुसार 09 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जाना है, जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाना है।
उक्त प्रसारित निर्देशों के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 4 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे ए.डी.आर. सेंटर भवन परिसर से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री कपिल मेहता के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बाईक रैली को रवाना कर, न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला अभिभाशक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार तथा जिला स्थापना के अन्य न्यायाधीशगण, रक्षित निरीक्षक श्री कृष्णपाल सिंह तौमर एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि विधिक सेवा द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में इस प्रकार के आयोजन से अवश्य ही सामाजिक चेतना एवं जागरूकता आयेगी।
उक्त बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर से प्रारंभ होकर, शहर के प्रमुख मार्गो यथा कास्तकार रेस्टोरेंट, पशुपतिनाथ रोड़, प्रतापगढ़ पुलिया, शुक्ला चौक, नयापुरा रोड़, महाराणा प्रताप चौराहा, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टेण्ड, अम्बेडकर चौराहा से होकर, न्यायालय परिसर में समापन हुआ, बाईक रैली में लीगल एंड डिफेंस कांउसल्स, पेनल अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पुलिस जवान, पैरालीगल वालेन्टियर्स ने सहभागिता की। रैली में प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा हेलमेट लगाकर सहभागिता की गई।
===========
जेल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
मंदसौर 4 नवंबर 24/ न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अन्तर्गत जिला जेल, मंदसौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसल्स द्वारा सहभागिता की गई। शिविर के माध्यम से बंदियों को उनके कानूनी अधिकार से अवगत कराया गया तथा महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर जेल में निरूद्ध बंदियों हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्टॉल भी स्थापित किया गया।
==============
70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का 15 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाएं : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 4 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, जिला पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड 15 दिसंबर तक बनाएं। 15 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन कैंप आयोजित करें। साथ ही सभी की ई केवाईसी भी अनिवार्य रूप से करें। जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता रहे। इसके साथ ही खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारियां समय पर देते रहे। रैक लगने के पश्चात समय पर खाद का उठाव करें। मांग के अनुसार सप्लाई हो। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। नवंबर-दिसंबर माह के दौरान कितने खाद की आवश्यकता होती है, उसके अनुसार तैयार रखे। उपार्जन केंद्रों पर सोयाबीन खरीदी का काम सतत् रूप से चलता रहे। केंद्र पर सोयाबीन खरीदी को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सीएम हेल्पलाइन शिकायत अंतर्गत राजस्व विभाग कैंप लगाकर शिकायतों का समाधान करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
===========
सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं 12वीं योजनांतर्गत आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 4 नवम्बर 24/ सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 10वीं के प्रथम 5000 एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5000 विद्यार्थियों की प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25000/- का नगद पुरस्कार मण्डल द्वारा दिया जाना है। अतः निर्माण श्रमिकों की पात्र संताने विद्यालय के माध्यम से आवेदन-पत्र 31 मार्च 2025 तक प्रस्तुत कर सकते है।
==========
जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आज को होगी
मंदसौर 4 नवम्बर 24/ जिला जल उपयोगिता समिति एवं कार्यपालन यंत्री श्री विजेंद्र सिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि सिंचाई योजना पर विचार करने हेतु जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 5 नवंबर को सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित होगी। बैठक दोपहर 3 बजे होगी।
===========
विद्युतीय कार्य के एवज में कर्मचारी अवैधानिक राशि मांगता है तो सम्पर्क करें
मंदसौर 4 नवम्बर 2024/ श्री आर.सी. जैन अधीक्षण अभियन्ता मंदसौर ने बताया कि विद्युत के नये कनेक्शन लिये जाने, फैल वितरण ट्रांसफार्मर बदलने इत्यादि कार्यो की शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनमें पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कतिपय कर्मचारियों/ बाहरी व्यक्तियों द्वारा उपभोक्ताओं के कार्य करने के एवज में अवैधानिक रूप से राशि की अपेक्षा की जाती है। विद्युत उपभोक्ताओं/आवेदकों से अपील है कि विद्युत प्रदाय से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये किसी बाहरी व्यक्ति से सम्पर्क न करते हुवे निकटस्थ विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए नियमानुसार आवेदन किया जावे। साथ ही वांछित कार्य हेतु कम्पनी द्वारा जारी मॉग पत्र को कम्पनी के केश काउण्टर / ऑन लाईन जमा करवाते हुवे विधिवत रसीद भी प्राप्त की जावे।
यदि कोई बाहरी व्यक्ति / कम्पनी कर्मचारी नियम के विरूद्ध किसी भी प्रकार की राशि की मॉग करता है तो कृपया कम्पनी के स्थानीय वरिष्ठ अधिकारी को दूरभाष पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर संज्ञान में आवश्यक रूप से इस तथ्य को लाया जावें ताकि संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकें। विभाग के दूरभाष नम्बर 07422 298001 पर एवं कार्यालयीन समय में सूचित कर सकते है।
=========
अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (समस्त वर्ग) के
शोधार्थी पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
मंदसौर 4 नवम्बर 24/ उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (सभी वर्ग) के शोधार्थियों को पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके अनुसार सत्र 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/पिछडा वर्ग / अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के शोधार्थी, पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। उक्त शोधार्थियों को अपना आवेदन पत्र, संस्था/शोध केन्द्र से अग्रेषित कराकर कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, तृतीय तल सतपुडा भवन, भोपाल में 18 नवंबर तक जमा करना/भेजना होगा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.highereducation.mp.gov.in पर नवीन निर्देश के अंतर्गत उपलब्ध है, जो अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/पिछडा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के शोधार्थियों को पीएच.डी. शोध छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने के बावत” शीर्षक पर अंकित है।
================
युवा, नारी, किसान और गरीब को सम्पन्न बनाना ही है लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प को पूरा करने की पहल करने वाला म.प्र. पहला राज्य
मंदसौर 4 नवम्बर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिये एक जनवरी से 4 नये मिशन प्रारंभ करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दशकों से उपेक्षा के शिकार रहे समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया है। हमारी सरकार युवा, नारी, किसान और गरीब वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण के जनवरी-2025 में मिशन मोड में प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करने जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने युवाओं, नारी, किसानों और गरीबों के अभावग्रस्त जीवन के आर्थिक उन्नयन के साथ उनमें आत्म-विश्वास भरने और उनके जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश सरकार इन वर्गों के आर्थिक विकास के लिये ठोस पहल कर रही है। प्रदेश में एक जनवरी 2025 से 4 मिशन- युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन प्रारंभ किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प को पूरा करने की पहल करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा शक्ति मिशन में युवाओं को रोजगार, कौशल विकास और नेतृत्व के अवसर प्रदान कर सशक्त बनाने का कार्य किया जायेगा। गरीब कल्याण मिशन में गरीब और वंचित वर्गों को सामाजिक सुरक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी। नारी सशक्तिकरण मिशन में महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के साथ उन्हें आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनायेंगे। किसान कल्याण मिशन में किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ कृषि को और अधिक लाभकारी व्यवसाय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिये वर्तमान वित्तीय वर्ष में साढ़े 3 लाख करोड़ से अधिक राशि का लोक कल्याणकारी बजट पारित किया गया। सरकार ने तय किया है कि आने वाले वर्षों में बजट को दोगुना किया जायेगा। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को सशक्त बनाने के लिये किये जाने वाले कार्यों में जनता की सहभागिता सुनिश्चित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश में अग्रणी राज्य बनाने में प्रदेश की जनता का विश्वास हमें संबल प्रदान करता है। हमारे साढ़े 8 करोड़ प्रदेशवासी मिलकर विकास की दिशा में जब काम करेंगे, तो विकास के नये आयाम प्रदेश में रचे जायेंगे।
=========
प्रतिभावान बालिका की पढ़ाई के लिए मेघवाल समाज ने एकत्रित किये रुपये
सीए सौरभ भंडारी अध्यक्ष एवं शीतल मोगरा सचिव मनोनीत
संस्था के अध्यक्ष सीए सौरभ भंडारी ने बताया कि नवीन केंद्र की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष जुगल किशोर तोतला, कोषाध्यक्ष दीपक भंडारी को बनाया गया है। आगामी माह में सभी सदस्यों और पदाधिकारी का पदग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जॉन गवर्निंग काउंसिल मेंबर मनोहर लाल बम, जॉन सचिव राजेंद्र नाहर, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, यूथ डिप्टी डायरेक्टर राकेश चौधरी ने दलोदा केंद्र के अध्यक्ष सीए सौरभ भंडारी सहित नवीन कार्यकारिणी को और केंद्र सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
यह जानकारी महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के केन्द्र सदस्यता विकास सह निर्देशक सीए आयुष जैन ने दी ।
श्रमदानियों ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं तो अपना कार्य कर रहे है। स्वच्छता अभियान में प्रशासन को पार्क सार्वजनिक स्थान पर अधिक गंदगी रहती है। जहां गंदगी अधिक होगी वहां पर बीमारी अधिक फैलेगी। प्रशासन को भी हर माह अभियान चलाकर स्वच्छता अभियान चलाना चाहिये जो अभियान के तहत संस्था द्वारा व्यक्ति जुड़ सके। अभियान चलेंगे तो जन अभियान को रूप लेंगे और जागरूकता आयेगी और व्यक्ति के विचार बदलेंगे तथा गंदगी कम होगी।
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि हम भी श्रमदान करेंगे और केन्द्र के सामने गाजर घास को साफ करायेंगे। नगरपालिका के सहयोग से यह कार्य होगा।
योग गुरू बंशीलाल टांक ने कहा कि जब तक हर व्यक्ति की सोच नहीं बदलेगी तब तक गंदगी होती रहेगी। हमारी सोच को थोड़ा बदलने की आवश्यकता है। जब यह अभियान जन अभियान का रूप लेगा तो इंदौर के साथ मंदसौर भी नम्बर एक पवर आ जायेगा।
अभियान प्रभारी रमेश सोनी व हर्ष शर्मा ने कहा कि प्रशासन को गंदगी फैलाने वालों पर ठोस चालानी कार्यवाही करनी चाहिये।
योगेशसिंह सोम ने कहा कि शासन प्रशासन को भी हफ्ते में एक दिन स्वच्छता अभियान चलाना चाहिये। जहां गंदगी अधिक है।
श्रमदान कार्य में फिरोज भाई, मुजफ्फर हुसैन, मांगीलाल लहकारा, बाबूलाल चौहान, रमेश सोनी, बंशीलाल टांक, योग गुरू सुरेन्द्र जैन, रमेश सोनी, हर्ष शर्मा, योगेशसिंह सोम व नगरपालिका की टीम ने सहभागिता की।