खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर इंडियन के कप्तान मयंक रावत ने लगाया शतक, क्रिक स्पार्टन के आयुष जामवाल ने भी खेली कप्तानी पारी,

दोनों रहे मैन ऑफ द मैच
तीसरे दिन मंदसौर इंडियन एवं क्रिक स्पार्टन रहे विजेता

मन्दसौर। गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन बल्लेबाजों ने रनों की झड़ी लगा दी। बल्ले के आगे गेंद खास कुछ नहीं कर पाई। तीसरे दिन आयोजित लीग मैचों में मंदसौर इंडियन एवं क्रिक स्पार्टन ने जीत दर्ज कराई। टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल आर.जे. पर हो रहा है जहां भी दर्शक मैचों का लुफ्त दे रहे है।
तीसरे दिन पहला लीग मैच राज राइडर्स व मंदसौर इंडियन के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए राज राइडर्स ने निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का  लक्ष्य दिया। जिसमें अजय रोहेरा ने 38 गेंद पर 61 रन (10 चौके), अर्थव जोशी ने 26 गेंद पर 44 रन (1 चौका, 4 छक्के), अंकुश त्यागी ने 22 गेंद पर 30 रन (3 चौके व 1 छक्का) बनाये। मंदसौर इंडियन के गेंदबाज मयंक रावत ही सफल रहे उन्होंने 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मंदसौर इंडियन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बनाकर टारगेट चेस कर लिया।  जिसमें कप्तान मयंक रावत ने 38 गेंद पर 112 की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीता ले गये। उन्होंने 14 चौके व 8 छक्के जड़े। इकाश डोगल ने 15 गेंद पर 25 रन की पारी खेली उन्होंने 6 आकाशीय छक्के लगाये। राज राइडर्स के अंकित कुशवाह 2 विकेट व मोहित राठी ने 1 विकेट लिया। कप्तान मयंक रावत मैन ऑफ द मैच दिया गया। मंदसौर इंडियन ने 7 विकेट से मैच जीता।
दूसरा लीग मैच क्रिक स्पार्टन एवं सफल वॉरियर्स के बीच हुआ। जिसमें क्रिक स्पार्टन ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान आयुष जामवाल ने 29 बाल 62 रन बनाये जिसमें 9 चौके व तीन छक्के शामिल थे। शरद लुम्बा ने 18 बॉल पर 23 रन (3 चौके 1 छक्का) व शाहबाज खान ने 18 बॉल पर 22 रन (2 चौका 1 छक्का)बनाये। सफल वारियर्स गेंदबाज सुबोध भाटी ने 3 विकेट व सौरभ धारीवाल ने 2 विकेट लिये।
जवाब में सफल वारियर्स 14.2 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसमें अश्विन दास ने 16 बाल में 37 रन (3 चौके, 3 छक्के), सौरभ धारीवाल ने 10 बाल में 18 रन (1 चौका 1 छक्का), वेदांत गनेड़ीवाल वं विजन पांचाल ने 15-15 रन बनाये। क्रिक स्पार्टन के बालर शाहबाज खान ने 3 विकेट, आयुष जामवाल व प्रहलाद यादव ने 2-2 विकेट लिये। क्रिक स्पार्टन 18 रन से विजय हुआ। कप्तान आयुष जामवाल मैन ऑफ द मैच रहे।
तीसरे दिन अम्पायर मनीष जायसवाल, अनुज तोतरे, अरविन्द कुमार तथा स्कोरर रूपेश प्रजापति व कमेंटर रमेश कुशवाह थे। इस अवसर पर वात्सल्य प्रीमियम लीग-2 आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}