खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा- श्रीमती पाटीदार
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
मन्दसौर 3 नवम्बर 24/ 68वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में हो रहा है । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर थे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात राज्य स्तरीय खेल ध्वज के ध्वजारोहण से हुआ । इसके पश्चात पूरे प्रदेश के संभागों तथा जनजाति विभाग से आए खिलाड़ियों द्वारा सेंट थॉमस विद्यालय के बैंड पर मार्च फास्ट किया गया । महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी, उत्कृष्ट प्राचार्य विनीता प्रधान जिला क्रिडा अधिकारी श्री बंसीलाल बारीवाल, खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विनीता प्रधान, विभिन्न समिति सदस्य जिले के प्राचार्य शिक्षक एवं शिक्षिका, विभिन्न विद्यालयों के खेल प्रशिक्षक तथा खेल अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में नो संभाग के 14 वर्ष के हॉकी बालिका वर्ग की 162 खिलाड़ी एव बेसबाल के 14 वर्ष के बालक बालिका वर्ग के 324 खिलाड़ियों द्वारा सहभागिता की जा रही है । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु 20 समितियां का गठन किया गया है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार द्वारा कहा गया कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और खेलने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है । खिलाड़ियों को खेल भावना एवं नियमों का पालन की शपथ बेसबॉल की नेशनल चैंपियन कुमारी वंशिका धाकड़ द्वारा दिलाई गई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान पशुपतिनाथ की रजत वर्ण प्रतिमा भेंट की गई । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर कहा गया कि सभी को सदैव खेलकूद में भाग लेना चाहिए ।