पीपीगंज में छठ घाट की मिट्टी गायब, सुरक्षा पर सवाल
पीपीगंज में छठ घाट की मिट्टी गायब, सुरक्षा पर सवाल
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत में छठ पूजा के लिए प्रसिद्ध वार्ड नंबर 17 अटल नगर की पोखरे की लगभग 2 हजार ट्राली मिट्टी चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा द्वारा बेच दिए जाने का मामला सामने आया है। इस गंभीर आरोप के बाद नगर पंचायत के वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सतर्क रहें, क्योंकि पोखरे की स्थिति अब पहले जैसी नहीं रही है।सभासद ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अंजनेय से भी इस संबंध में शिकायत की गई है। सभासद ने आशंका जताई है कि पोखरे की मिट्टी गायब होने से छठ पूजा के दौरान कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूजा-पाठ करते समय विशेष सावधानी बरतें।