12सुत्रीय मांगो को लेकर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गुर्जर के नेतृत्व में सरपंचों ने मंदसौर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

=================
मंदसौर जिले के सरपंच हुए लामबंद, विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
बापुलाल डांगी/ संस्कार दर्शन
मंदसौर जिले के सभी सरपंच जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं को लेकर आज सरपंच संघ जिला अध्यक्ष लाला भाई गुर्जर के नेतृत्व में मंदसौर कलेक्टर को 12सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न मांगे रखी गई है (1) 15वित्त की राशि समय पर देने। (2)गार्डन, चैक डैम निर्माण, नाला निर्माण, सुदूर सड़क, आदि समीपवर्ती जिलों में चल रहे लेकिन मंदसौर जिले में बंद जिनको चालु करने की मांग की है।(3) धारा 40 पर बिना सोच विचार के सरपंच पर कार्यवाही करने के संबंध में।(4) ग्राम पंचायत में टैक्स वसूली के लिए जिला प्रशासन प्रोत्साहित करने एवम टैक्स वसूली पखवाड़ा शुरू करने संबंधित मांग।(5) सरपंचों की झूंठी द्वेष्तापुर्ण शिकायते को जिला प्रशासन गंभीरता से संज्ञान में ले।(6) रोजगार सहायक के स्थानांतरण किया जाए।(7) 3 माह में एक बार सभी सरपंचों की बैठक लेकर समस्याएं सुनने।(8) ग्राम पंचायत को 15 लाख तक काम करने का अधिकार जिसको तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा 25 लाख कर दिया था लेकिन कई ग्राम पंचायतों में अक्सर देखा जा रहा है कि आर आई एस को एजेंसी बनाकर सरपंचों के अधिकारो का हनन किया जा रहा है, जिसको तुरंत संज्ञान में लेवे।(9) सीएम हेल्पलाइन 181 पर झूंठी शिकायत करने पर शिकायत कर्ता पर कार्यवाही की जाए।(10) भूमी से अतिक्रमण, सीमांकन, और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सरपंच के निर्णय पर तत्काल की जाकर सुपर्दगी पुलिस द्वारा दी जाए।(11) वित्त आयोग की राशि का आवंटन जनसंख्या 2023 के आधार पर किया जाए।आदि समस्याओं को लेकर जिले भर के सरपंच मंदसौर सुशासन भवन नक्षत्र गार्डन पर एकत्रित होकर एक साथ सुशासन भवन पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया।