मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 नवंबर 2024 गुरुवार

==========

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने गाडोलिया बस्ती में जाकर बच्चों को पटाखे बांटे

बच्चों के साथ दिवाली मनाई तथा आतिशबाजी की

मंदसौर 31 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने दीपावली के पावन अवसर पर अभिनंदन स्थित गाडोलिया लोहार बस्ती में जाकर बच्चों को पटाखे वितरित किए। मिठाई वितरित की। बच्चों के साथ में दिवाली मनाई एवं बच्चों के साथ ही आतिशबाजी भी की।

गाडोलिया लोहार के घर में बैठकर कलेक्टर ने चाय पी। इस दौरान प्रेम देवी कलेक्टर को गाडोलिया लोहार जाति का इतिहास उनके कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। पटाखा वितरण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मंदसौर एसडीएम मौजूद थे।

================

स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध समाज के निर्माण की प्रेरणा देती है दीपावली: उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी

मन्दसौर 31 अक्टूबर 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने दीपावली पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने प्रार्थना की है कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शुभ स्वास्थ्य का प्रकाश फैले। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक है, जो हमें आशा और उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करता है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के साथ, यह पर्व पूरे देश में खुशियों और उल्लास से भर गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है, जो हम सबके लिए गर्व का विषय है।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि यह पर्व हमें स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध समाज के निर्माण की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखता है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और प्रत्येक नागरिक को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ और सशक्त जीवन जी सके।

=========

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने दी 69वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई

म.प्र. विकास और समृद्ध की नई ऊंचाई पर

मन्दसौर 31 अक्टूबर 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विकास और समृद्धि की नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है। हमारा प्रदेश सभी नागरिकों को राज्य की समृद्धि इतिहास और संस्कृति की याद दिलाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश विविधता और सौदर्भ से भरा है और हमें इसकी रक्षा और संरक्षण करना चाहिए। श्री देवड़ा ने कहा कि इस स्थापना दिवस को एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाएं और मध्यप्रदेश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले चलें।

===============

महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं

मन्दसौर 31 अक्टूबर 2024/ महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। सुश्री भूरिया ने नारी शक्ति और समृद्धि की प्रतीक माता लक्ष्मी से प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और सम्पन्नता की कामना की है।

मध्यप्रदेश में स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की भी शुभकामनाएं दी हैं। सुश्री भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश में ‘अग्रणी प्रदेश’ बनाने में हम सब एक साथ कदम मिलाकर विकास की राह में आगे बढ़ें।

=================

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍न्‍यन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करे

मन्‍दसौर 31 अक्‍टूबर 2024/ जिला उप संचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि उद्यमियों को व्‍यवसाय स्‍थ‍ापित करने के लिए PMFME योजनान्‍तर्गत लहसुन प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्‍ट, पावडर, चिप्‍स, संतरा ज्‍यूस, हल्‍दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरब्‍बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्‍य सभी प्रकार के प्रसंस्‍करण उत्‍पाद आईल मील, दाल मील, डेयरी उत्‍पादों से संबंधित इकाईयों का निर्माण करने हेतू वेबसाइड http://pmfme.mofpi.gov.in या https://agriinfra.dac.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा AIF (एग्रीकल्‍चर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर फण्‍ड) योजनान्‍तर्गत प्राइमरी इकाई निर्माण जैसे cleaning, shorting, grading, milling, grinding, storage, drying, packing, cold, storage, pack house इत्‍यादि पर 03 प्रतिशत ब्‍याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्‍ड अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह धाकड़ प्रभारी मन्‍दसौर मो. 9753545634, सुश्री अंकिता मुंदडा प्रभारी मल्‍हारगढ़ मो. 7049015931, श्री बनवारी वर्मा प्रभारी सीतामऊ मो. 8817779538, श्री राजेश मईडा प्रभारी गरोठ मो. 8827688643, श्री भुपेन्‍द्र कटारे प्रभारी भानपुरा मो. 7067634432 पर संपर्क करें।

=======

डेंगू संक्रमण बचाव हेतु सलाह

मन्‍दसौर 31 अक्‍टूबर 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है जो डेन वायरस द्वारा होती है, डेंगू से बचाव के लिए इस समय पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरों से बचाव के लिए खिड़कियों व दरवाजों में मच्छर रोधी जाली लगवाएं। सुबह, श्याम खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें। अपने घरों के अंदर अगर 7 दिवस से पानी भरा है तो उसे खाली करें उसका उपयोग करके बर्तन को रगड़कर साफ करें उसके बाद आवश्यकता ना हो तो उसे उल्टा करके रखें, टंकी को अच्छे से ढककर रखें जिससे मच्छर उसके अंदर प्रवेश न कर सके। पुराने फालतू कंटेनर को उल्टा कर दे, जिससे बारिश का पानी उसमें जमा ना हो सके। कूलरों को साफ करके उनको सुखा दे, अपने घरों के आसपास भरा पानी में सप्ताह में एक बार जला हुआ आयल या तेल डाल सकते हैं। मच्छरों से बचने के हर संभव प्रयास करें।

=========

पेंशनर महासंघ का दीपावली पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर का दीपावली पूजन कार्यक्रम जिला कार्यालय वरिष्ठ नागरिक सदन दया मंदिर रोड मन्दसौर पर सानन्द सम्पन्न हुआ,।
जिला अध्यक्ष अशोक रामावत ने पूरे विधि-विधान से पूजा की,। भगवान धन्वंतरि, गणेश लक्ष्मी जी, भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन किया गया,। पं. राजेश शर्मा ने पूजा विधि सम्पन्न कराई,।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी व डे केयर सेंटर व्यवस्थापक डॉ देवेन्द्र पुराणिक, जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कोमल वाणावर जिला कार्यालय प्रमुख विष्णुलाल भदानियां, नगर अध्यक्ष आनंदीलाल पण्ड्या, नगर सह सचिव धर्मेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, घनश्याम व्यास, आदि उपस्थित थे,।
पूजन पश्चात सभी ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी। यह जानकारी नगर प्रचार सचिव भूपेश पाण्डेय ने दी।
=========
सांसद सुधीर गुप्ता ने दी क्षेत्रवासियों को दीपावली की बधाई
मंदसौर – दीपावली के पावन अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दीपोत्सव अंधियारे में उजाले का प्रतीक है और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दीपावली। आप सभी के जीवन से चिंता और दुःखों का नाश हो। आप सभी को सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और संपन्नता प्राप्त हो। इस विशेष अवसर पर, आइए हम सभी एकजुट होकर क्षेत्र को दीपों के उजाले से रौशन करें और प्रगति व समृद्धि के प्रति अपना स्नेह और प्रतिबद्धता प्रकट करें।

===========

दीपावली के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों को वस्त्र, मिठाई व अन्य सामग्री वितरित की
मन्दसौर। अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन महिला परिषद द्वारा महावीर निर्वाण कल्याणक व दीपावली के शुभ अवसर पर परिषद के सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंदों को वस्त्र, मिठाई एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। महिला परिषद ने पुरुषों, महिलाओं व बच्चों सभी के लिए वस्त्र दिए गए।
महिला परिषद अध्यक्ष ललिता कर्नावट ने बताया कि दीपावली खुशियों का त्यौहार होता है। हम सब ने मिलकर यह प्रयास किया की उन सभी के घर में भी खुशियां आए और यह त्यौहार वो भी  हर्षाेउल्लास के साथ मनाएं।
इस अवसर पर हमारे परिषद की परामर्शदाता एवं राष्ट्रीय सह मंत्री श्रीमती सुनीता  खाबिया, प्रांतीय शिक्षा मंत्री श्रीमती आभा दुग्गड, परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता  कर्णावट, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोज चपरोत एवं महिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी परिषद की सचिव टीना  हिंगड़ ने दी।

=======

नगर व अंचल मे धनतेरस ,रूप चौदस, दीपावली पर्व उत्साह उमंग के साथ मना 

नाहरगढ(तुलसीराम राठौर)– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  धार्मिक परम्पराओ के अनुसार नगर व अंचल मे पांच दिवसीय दीपावली पर्व बडे उत्साह उमंग के साथ सभी ने मिल जूल कर मनाया । रंगारंग हर घर-घर पर रंगोली , हवन-पूजन , विधुत सज्जा के साथ शुभ मुहूर्त मे धनतेरस व दीपावली पूजन होता है  फिर मिठाई वितरण किया जाता है । दीपावली के पांच दिवसीय आयोजन मे प्रतिदिन घर व देव शक्ति एवं देवताओ के मंदिर पर दीपक लगाते है और घर व दुकान को फुल मालाओ से सजाया जाता है । दीपो के पर्व को सपरिवार मिल जूल कर मनाते है । फटाको की आतिश बाजी के साथ ही कपड़े, बर्तन व सोने -चांदी की खरीदी भी होती है । वाहनो की खरीदी भी हुई है । साथ ही कृषि कार्य भी चल रहा है ।  रबी फसल की बुआई मे किसान मजदूर लगा हुआ है । सभी आपस मे एक दूसरे से मिल कर पांच दिवसीय दीपावली पर्व की बधाई व शुभकामनाऐ देते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}