ये कैसी महिला सुरक्षा, गांधी सागर में महिला पर्यटकों को पुरुष करा रहे (बोटींग) नौका विहार

गांधी सागर।महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी इज्जत को लेकर केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार गंभीरता से नए कानून एवं नियम बना रहे है महिलाओं को सम्मान मिले इसके लिए महिला आईटी सेल , महिला प्रकरण मे महिला पुलिस , जैसे कानून बना रखे है मगर इस महिला सुरक्षा कानून के आगे एक रोचक जीवंत प्रत्यक्ष देखने को मिला है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए चम्बल नदी पर बसे गाँधीसागर बांध से कुछ ही मीटरों दूरी पर कभी झील महोत्सव तो कभी फ्लोटिंग फेस्टिवल तो वर्तमान में गाँधीसागर रिट्रिट महोत्सव के गुजराती कम्पनी लल्लू एण्ड संस गाँधी सागर अपनी कुछ प्रायोजित मिडिया से उपलब्धि बटोर रहा है । लेकिन प्रायोजित एवं अधिकृत कम्पनी की इस स्थल पर जलाशय में नौका विहार ( बोटिंग ) की विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित होती है । लेकिन लल्लू एण्ड संस की कम्पनी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कितनी गंभीर है इसकी बानगी देखिए नौका विहार में एक गतिविधी स्कूटी नौका विहार में महिलाओं को जल क्रीडा में सिंगल महिला को प्रदर्शन के लिए सिंगल पुरुष के द्वारा नौका विहार करवाया जाता है । वह भी गांधीसागर जलाशय के विरान नदी तट में , इस प्रदर्शन में गुजराती कम्पनी के इस प्रायोजित में कई तरह के सवाल उठाए जा रहे कि महिलाओ की सुरक्षा के लिए सरकार कडे कानून नियम बना रही है तो गाँधी सागर रिट्रिक्ट के इस प्रदर्शन पर कानून क्यो लागू किया गया कि महिला गतिविधियों के लिए महिला कर्मी ही तैनात एवं कार्यरत रहेगी । बानगी देखिए इस लल्लू एण्ड संस कम्पनी में खुले आम स्कूटी नौका विहार अकेले नौका चालक द्वारा गहरे एवं एकांत जलाशय में अकेले पुरुष चालक द्वारा अकेली महिला पर्यटक को सैर करवाया जा रहा है । ऐसे में मंदसौर जिला कलेक्टर जो स्वयं महिला है एवं गाँधीसागर थाना प्रभारी भी महिला है उन्हे इस अति संवेदनशील मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए ताकि किसी होने वाली संभावित घटना कारित नही हो सके ।