सुवासरा नगर में प्रथम बार जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम जनों ने किया मानव सेवा का कार्य

***********************************************
किशोर मलैया बसई
सुवासरा नगर में मुस्लिम समाज द्वारा आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने 78 यूनिट अपना ब्लैक डोनेट किया ओर एक संदेश दिया की चाहे ब्लड किसी का भी हो वह अगर किसी मजबूर लाचार के काम आ रहा है तो इससे बड़ी समाज सेवा और कुछ नहीं हो सकती और मुस्लिम समाज के युवाओं ने एक संकल्प लिया कि जब तक हमारे शरीर में जान है तब तक हमारे शरीर का एक-एक लहू का कतरा हमारे देश की सेवा में काम आए जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर युवाओं ने बड चढ़कर ब्लड डोनेट में हिस्सा लिया ब्लड डोनेट में विशेष सहयोगी RDS ग्रुप सुवासरा व शामगढ़ ओर अंजुमन इस्लामिया कमेटी और सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवम् मुस्लिम समाज का पूरा सहयोग रहा।