घटनानीमचमध्यप्रदेश
जावरा क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में बचे शंकराचार्य
जावरा क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में बचे शंकराचार्य
नीमच। अनियंत्रित और अंधाधुंध गति से सामने की ओर से आ रही ब्लैक कलर स्कॉर्पियो से भानपुरा पीठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज बड़ी मुश्किलों से बच पाए हैं । मंगलवार 29 अक्टूबर को शाम 6 बजे जावरा से भानपुरा जाते हुए यह वाकया हुआ है। परम् पुज्य स्वामी जी सकुशल हैं पर वाहन में नुकसानी हुई है। प्रभु कृपा और भक्तों की प्रार्थना से अनहोनी टल गई है ।
जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंदजी तीर्थ, भानपुरा पीठ (म.प्र.) जावरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने वाहन से भानपुरा की ओर लौट रहे थे। फोरलाईन हाईवे से 8 लाईन की ओर जाते समय उन्हेल रोड पर वाहन के आगे एक ट्रक चल रहा था तभी सामने की ओर से एक अनियंत्रित एवं तेज गति से आती हुई काले कलर की स्कॉर्पियो ने शंकराचार्य जी के वाहन के साईड ग्लास को तोडती हुई चली गई। स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि कोई बडी दुर्घटना कारित हो सकती थी। किन्तु शंकराचार्यजी के वाहन चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए वाहन को नियंत्रित किया अन्यथा कोई बडा हादसा हो सकता था।
जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंदजी तीर्थ, भानपुरा पीठ (म.प्र.) जावरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने वाहन से भानपुरा की ओर लौट रहे थे। फोरलाईन हाईवे से 8 लाईन की ओर जाते समय उन्हेल रोड पर वाहन के आगे एक ट्रक चल रहा था तभी सामने की ओर से एक अनियंत्रित एवं तेज गति से आती हुई काले कलर की स्कॉर्पियो ने शंकराचार्य जी के वाहन के साईड ग्लास को तोडती हुई चली गई। स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि कोई बडी दुर्घटना कारित हो सकती थी। किन्तु शंकराचार्यजी के वाहन चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए वाहन को नियंत्रित किया अन्यथा कोई बडा हादसा हो सकता था।