प्रतियोगितामंदसौरमंदसौर जिला
थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रियांशी गेहलोद रही विजेता
विनर क्लब रचनात्मक कार्यों का सृजन कर रहा है
मंदसौर। नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी द्वारा दीपावली त्यौहार के अंतर्गत थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागियों ने विभिन्न सजावटी सामग्री का उपयोग करते हुए सुंदर थालियां सजाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम सुश्री प्रियांशी गेहलोद, द्वितीय श्रीमती सरिता सेठिया एवं तृतीय सुश्री प्राची कुमावत रही।
कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि वार्ड नं. 13 पार्षद श्रीमती प्रमिला गोयल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशपुर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में अ.भा. मारवाड़ी युवा मंच महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रानी सिंह, दशपुर इनरव्हील क्लब सचिव सोनम मेहता, स्थानकवासी जैन कांफ्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती दिव्या कांकरिया, समाजसेविका श्रीमती माला कोठारी, विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी अध्यक्ष सुधा मुंगड़ उपस्थित रही। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल की अंशु श्रीमाल व कुसुम मतराना भी मंचासीन थे। अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने कहा कि विनर क्लब रचनात्मक कार्यक्रमों का सृजन कर रहा है। संजा, थाली सजाओं, रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं भारतीय परम्पराओं से महिलाओं को जोड़ने का कार्य कर रही है। विनर क्लब से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेना चाहिए। महिलाओं द्वारा सजाई गई थालियां अत्यन्त ही आकर्षक है। स्वागत उद्बोधन मातृशक्ति वाहिनी अध्यक्ष सुधा मुंगड़ ने दिया। अतिथि परिचय आरती दवे ने दिया।
यह रहे विजेता- प्रतिभागियों द्वारा सजी थाली में कुछ न कुछ नया अंदाज, नया तरीका उपयोग किया गया था। सभी थालियां आकर्षक थी ऐसे में विजेता का चुनाव करना मुश्किल था। निर्णायकों द्वारा प्रथम सुश्री प्रियांशी गेहलोद, द्वितीय श्रीमती सरिता सेठिया एवं तृतीय सुश्री प्राची कुमावत को चुना जिन्हें क्लब ने पुरस्कृत किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार अमिषा मोहनिया, गुंजन जैन, पारूल अग्रवाल, पूजा कंुवर, प्रिया झलोया को दिया गया।
इस अवसर पर विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की मधु नारायणीया, शशि झलोया, अर्चना गुप्ता, आरती दवे, निशा कुमावत,मालती गेहलोद, समता गुप्ता, सुधा मुंगड़, सीमा चौरड़िया सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य सहयोगी नटवर पारीक, विजय गहलोत, ब्रजेशसेन मारोठिया, नवीन खोखर, दीपक मोहनिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा चौरड़िया ने किया व आभार समता गुप्ता ने माना। उक्त जानकारी मालती गेहलोद ने दी।
कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि वार्ड नं. 13 पार्षद श्रीमती प्रमिला गोयल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशपुर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में अ.भा. मारवाड़ी युवा मंच महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रानी सिंह, दशपुर इनरव्हील क्लब सचिव सोनम मेहता, स्थानकवासी जैन कांफ्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती दिव्या कांकरिया, समाजसेविका श्रीमती माला कोठारी, विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी अध्यक्ष सुधा मुंगड़ उपस्थित रही। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल की अंशु श्रीमाल व कुसुम मतराना भी मंचासीन थे। अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने कहा कि विनर क्लब रचनात्मक कार्यक्रमों का सृजन कर रहा है। संजा, थाली सजाओं, रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं भारतीय परम्पराओं से महिलाओं को जोड़ने का कार्य कर रही है। विनर क्लब से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेना चाहिए। महिलाओं द्वारा सजाई गई थालियां अत्यन्त ही आकर्षक है। स्वागत उद्बोधन मातृशक्ति वाहिनी अध्यक्ष सुधा मुंगड़ ने दिया। अतिथि परिचय आरती दवे ने दिया।
यह रहे विजेता- प्रतिभागियों द्वारा सजी थाली में कुछ न कुछ नया अंदाज, नया तरीका उपयोग किया गया था। सभी थालियां आकर्षक थी ऐसे में विजेता का चुनाव करना मुश्किल था। निर्णायकों द्वारा प्रथम सुश्री प्रियांशी गेहलोद, द्वितीय श्रीमती सरिता सेठिया एवं तृतीय सुश्री प्राची कुमावत को चुना जिन्हें क्लब ने पुरस्कृत किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार अमिषा मोहनिया, गुंजन जैन, पारूल अग्रवाल, पूजा कंुवर, प्रिया झलोया को दिया गया।
इस अवसर पर विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की मधु नारायणीया, शशि झलोया, अर्चना गुप्ता, आरती दवे, निशा कुमावत,मालती गेहलोद, समता गुप्ता, सुधा मुंगड़, सीमा चौरड़िया सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य सहयोगी नटवर पारीक, विजय गहलोत, ब्रजेशसेन मारोठिया, नवीन खोखर, दीपक मोहनिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा चौरड़िया ने किया व आभार समता गुप्ता ने माना। उक्त जानकारी मालती गेहलोद ने दी।