मंदसौरमध्यप्रदेश

जिला राजपूत समाज मंदसौर ने पद्मावती गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कर सराहनीय और अनुकरणीय कार्य किया है – मुख्यमंत्री डॉ यादव 

जिला राजपूत समाज मंदसौर ने पद्मावती गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कर सराहनीय और अनुकरणीय कार्य किया है -मुख्यमंत्री  डॉ यादव 
मंदसौर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने आज जिला राजपूत समाज मंदसौर द्वारा निर्मित रानी पद्मावती गर्ल्स हॉस्टल राजपूत बोर्डिंग का  लोकार्पण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि राजपूत समाज ने बालिकाओं के लिए वातानुकूलित  छात्रावास का निर्माण कर सराहनीय और अनुकरणीय कार्य किया है। मुख्यमंत्री आज शहर के दौरे पर पहुंचे और रानी पद्मावती गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है और इसे सराहना मिलनी ही चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “राजपूत समाज द्वारा किया गया यह कार्य महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हॉस्टल लड़कियों को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करेगा।”
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग और स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।इस परिसर में अन्य जो भी कार्य शेष हैं उसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं और मध्यप्रदेश शासन हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।श्री यादव ने कहा कि हमें शस्त्र और शास्त्र दोनों का पूजन करना चाहिए।स्वागत भाषण देते हुए राजपूत समाज के संरक्षक एवं पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री से मांग करी हैं कि इस परिसर में अन्य निर्माण कार्य करने हेतु समाज को वित्तीय आवश्यकता है अतः शासन के प्रचलित नियमानुसार 10 प्रतिशत भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने की अनुमति प्रदान करें ।श्री सिसोदिया जी ने अपने उद्बोधन में अभी तक जो सांसद निधि ,विधायक निधि और पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आर्थिक सहयोग किया उसका भी उल्लेख किया।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा 15 लाख,मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान द्वारा 11 लाख,राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी द्वारा 5 लाख,विधायक सुवासरा श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा 5 लाख,विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा 5 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया है उनका आभार व्यक्त किया।विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया,विधायक श्री विपिन जैन ने भी विधायक निधि से सहयोग प्रदान करने कि सहमति व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर राजपूती परंपरा अनुसार कन्याओं द्वारा  मुख्यमंत्री जी को तिलक लगा कर आरती उतारी। भवन का लोकार्पण करते हुए फीता काट कर भवन में प्रवेश किया।मंच पर समाज की ओर से मुख्यमंत्री जी का साफा बांध कर और यशपाल सिंह सिसोदिया जी द्वारा तलवार भेंट कर सम्मान किया गया।ट्रस्ट अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान और समाज के अध्यक्ष श्री रूगनाथ सिंह राठौर द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश  देवड़ा, सांसद श्री सुधीर  गुप्ता, सांसद श्री बंशीलाल  गुर्जर,विधायक श्री हरदीप सिंह डग, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर,जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया  का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर समाज के संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह खेजड़िया,श्री भोपाल सिंह सिसोदिया,श्री महेंद्र सिंह फतेहगढ़,श्री शिव सिंह भाटी,ट्रस्ट सचिव श्री के के सिंह भाटी, जिला सचिव श्री डी एस चंद्रावत, श्री रिपुदमन सिंह चंद्रावत,उपाध्यक्ष श्री प्रतिपाल सिंह राणा,श्री महेंद्र सिंह राठौर,श्री शिवराज सिंह राणा,श्री तेजपाल सिंह शक्तावत,श्री अजय सिंह चौहान,श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा,श्री सज्जन सिंह चौहान, श्री भूपेंद्र सिंह राठौर,श्री शिवप्रताप सिंह राणा,श्री योगेंद्र सिंह चुंडावत,श्री राजेंद्र सिंह राणा,श्री जितेंद्र सिंह राणा,श्री नेपाल सिंह राणावत,श्री राजकुमार सिंह देवड़ा,श्री फुंदा सिंह सिसोदिया,श्री रघुराज सिंह सिसोदिया,श्री भगवान सिंह शक्तावत,श्री गोपाल सिंह सिसोदिया,श्री यशपाल सिंह राणा,श्री के पी सिंह सिसोदिया,श्री मदन सिंह देवड़ा,श्री धन सिंह सिसोदिया,श्री दिग्विजय सिंह सिसोदिया,श्री हिम्मत सिंह राठौर,श्री मान सिंह शक्तावत,श्री महेंद्र सिंह भाटी,श्री श्याम सिंह भाटी,श्री हरि सिंह चावड़ा,श्री बलवंत सिंह निपानिया,श्री महेंद्र सिंह चंद्रावत परासली,श्री दौलत सिंह चौहान,महिला विंग से श्रीमती दुर्गेश कुंवर भाटी,श्रीमती उमा झाला,श्रीमती इंद्रा कुंवर राणावत,श्रीमती ज्योति राठौर,श्रीमती सुधा राठौर,श्री हर्षपाल सिंह देवड़ा,श्री हेमंत सिंह चंद्रावत,श्री ज्ञान सिंह राठौर,श्री निर्मल सिंह सिसोदिया,श्री इंदर सिंह राणावत,श्री इंद्रपाल सिंह सिसोदिया ने स्वागत किया।संचालन श्री डी एस चंद्रावत और आभार व्यक्त श्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
17:27