पांच दिवसीय दीपोत्सव पर कमर तोड़ मंहगाई से बाजारों में ग्राहकी की रोनक हुई गायब

=============
सीतामऊ- अबकी बार पांच दिवसीय दीपोत्सव के महापर्व पर बाजारों में ग्राहकी की रोनक पूरी तरह मुरझाई हुई देखने को मिल रही हे उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों में खरीफ फसल एवं रबी की फसलों में किसानों द्वारा खेती कार्य में व्यस्तता में लगे हे जिस कारण बाजारों में ग्राहकी का नजारा देखने को नही मिल पा रहा है आपको बता दें की सोना चांदी तेल एवं अन्य तरह की वस्तुओं पर महंगाई आसमान छू रही है जिस कारण गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगो को खरीदारी करने में असमर्थ महसूस करते दिखाई दे रहे है इस पांच दिवसीय दीपोत्सव के त्योहार में दो दिन ही बचे होने से व्यापारी वर्ग भी चिंतित दिखाई दे रहे हे इस दीपोत्सव के महापर्व के ग्राहकी को लेकर नगर के व्यापारीगगणों का कहना है की महंगाई के कारण इस बार ग्राहकी नहीं हो पा रही है चाहे किराना हो या सोना चांदी गारमेंट्स बर्तन जेसी कई प्रकार की दुकानों पर कमर तोड़ महंगाई होने से अबकी बार ग्राहकी नहीं हो पा रही है