शामगढ़मंदसौर जिला

ग्रैंडपेरेंट्स डे के माध्यम से नवीन पीढ़ी को वरिष्ठ जनों का सम्मान करने का संदेश दिया

================

नगर के केंद्रीय विद्यालय द्वारा हाल ही में वरिष्ठ जनों के सम्मान में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य रतन कुमार राणा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के प्राथमिक विभाग में अध्यनरत विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना नानी को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

मंच संचालन करते हुए संगीत शिक्षक विजय चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवीन पीढ़ी में परिवार, समाज एवं देश के वरिष्ठ जनों के प्रति आदर भाव जागृत कर उन्हें विनम्र बनाना है।

विजय चौधरी ने आगे बताया कि इस अवसर पर विद्या की दात्री मां सरस्वती का विधिवत् पूजन कर विद्यार्थियों द्वारा “दादा-दादी नाना नानी वेलकम टू ऑवर स्कूल” शीर्षक स्वागत गीत एवं आयो रे शुभ दिन आयो एवं दादी जी छड़ी हूं मैं जैसे गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई।

आराध्या व्यास, तनीषा पाण्डे एवं तानिया अग्रवाल के समूह द्वारा विभिन्न प्रस्तुतिया दी गई जिसकी कोरियोग्राफी शिक्षिका किरण द्वारा की गई। तत् पश्चात कक्षा पहली के बच्चों द्वारा दादा दादी और नाना नानी के सम्मान में कविता पाठ, भाषण एवं अभिनय प्रस्तुतियां भी दी गई।

प्राथमिक विभाग के वरिष्ठ शिक्षक महेश कुमार धाकड़ ने बताया कि वर्तमान में दादा पोते के रिश्ते को सच्चे अर्थों में निभाना आवश्यक है। संस्कारों के अभाव में यह रिश्ता औपचारिकता की बलि चढ़ जाता है।

इसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कक्षा चौथी के विद्यार्थी द्विवेश एवं दक्षिता के दादा ओमप्रकाश श्रृंगी ने कोटा से शिरकत की और अपने वक्तव्य में इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आशा जताई।

इसके अतिरिक्त शिक्षक अंकुश, एकता पटेल, प्रियंका एवं निश्चल द्वारा वरिष्ठ अभिभावकों के लिए म्यूजिकल रिंग और बिंदी लगाने जैसे मनोरंजक खेलो का भी आयोजन किया गया जिसमें दूसरी कक्षा की छात्रा वेदांशी डाबी के दादा कैलाश डाबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग से कक्षा पहली की छात्रा सानवी रत्नावत की दादी ऊषा देवी रत्नावत ने बिंदी लगाने की प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज की।

विद्यालय प्राचार्य ने प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ शिक्षक रोहिताश मीणा द्वारा प्राचार्य, समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने एवं उनके प्रति विनम्र रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक शिक्षिका सविता सिंह द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}