धर्म संस्कृतिआलोटरतलाम
भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग कि पूजा अर्चना कर महादेव से मांगा आशीर्वाद

आलोट।सोमचढी मे श्रावण मास की शिवरात्रि पर भक्तों ने मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनाकर अभिषेक कर आरती उतारी। तथा स्वयं और परिजनों के सुख समृद्धि कि कामना की।
श्रावण मास की शिवरात्रि पर सोमचढी में हर घर में लोगों ने मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनाकर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताये गये मंत्रोच्चारण जो टीवी पर लाइव चल रहा था के अनुसार शिव जी का पूजन अभिषेक कर आरती उतारी गई।