आम आदमी पार्टी ने तितरोद में नुक्कड़ सभा के साथ निकाला पैदल मार्च

======================
तितरोद। आम आदमी पार्टी महासदस्यता अभियान के तहत जिले की विधानसभाओं में नुक्कड़ सभा एवं पार्टी के एप्स के माध्यम से सदस्य जोड़ने का अभियान चला रही है, इसी तारतम्य में ग्राम तितरोद में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट गंगाराम पाटीदार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संदीप भार्गव द्वारा किया गया एवं सभी वक्ताओं ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया एवं नारों के साथ पैदल मार्च निकाला।
इसमें पूर्व जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, विकास सोलंकी, विकास अग्रवाल, अरुण परमार, महेश व्यास ,संजय भेंसावल, यशवंत धाकड़, दिनेश धाकड़, धर्मेंद्र बेलारा ,सत्यनारायण रेबारी, मुकेश पाटीदार, किशोर पाटीदार, डॉ.प्रकाश परमार, गोपाल धाकड़, दीपक वेद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। महासदस्यता अभियान में कई लोगों ने कांग्रेस बीजेपी छोड़कर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अभियान में मुकेश पाटीदार को तितरोद नगर अध्यक्ष एवं किशोर पाटीदार को बूथ प्रभारी के दायित्व दिए ।