मंदसौरमंदसौर जिला

शासकीय महाविद्यालय मंदसौर की जमीन पर कतिपय लोगों ने किया कब्जे का प्रयास, चंदवानी पहुंचे मौके पर, नहीं होने दिया कब्जा  

 

मामले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष एवं स्टॉफ आज मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन

मंदसौर। मंदसौर शासकीय पीजी कॉलेज की बेशकीमती जमीन अफीम गोदाम रोड महिला मंडल स्कूल के सामने से लेकर बीएसएनएल ऑफिस तक हैं जिस पर कुछ कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है और इसे बेचने का प्लान बना रहे है। सोमवार को अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने का प्रयास किया गया जिसकी जानकारी लगते ही प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकर्ताओं से स्पष्ट कहा कि यह जमीन कॉलेज की है इस पर किसी प्रकार का कब्जा न करें। जानकारी कॉलेज के विद्यार्थियों को भी लगी और कॉलेज में अध्यन करने वाले विद्यार्थी भी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकर्ताओं का विरोध किया। जिन्हें जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने शांत करवाया।

जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने बताया कि अफीम गोदाम रोड पर मंदसौर के शासकीय कॉलेज की लगभग 5 बीघा जमीन है जिस पर दो स्थानों पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। पूर्व में भी 1 अक्टूबर को जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला जी भूरिया को दस्तावेजों के साथ एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें अतिक्रमणकतार्ओं से कॉलेज की जमीन मुक्त करवाने की मांग की गई थी उसी दौरान प्रभारी मंत्री ने तुरंत कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे लेकिन आज दिनांक तक जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके कारण अतिक्रमणकर्ताओं के हौंसले बुलंद होने लगे और सोमवार को तो कब्जा करने और निर्माण करने तक आ गये जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया और उन्हें वहां से वापस भेजा गया। अब आज हमारे द्वारा इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव को ज्ञापन दिया जायेंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}