सभासद ने नक्शा स्वीकृत व सरकारी जमीन कब्जा कराने के लिए लगाया धन मांगने का आरोप
गोरखपुर -नगर पंचायत पीपीगंज के वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने नगर पंचायत पीपीगंज के अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है कि नगर पंचायत पीपीगंज में विभिन्न वार्डों में उनके सहयोगियों द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कराने एवं नक्शा पास कराने के नाम पर व्यापारियों से मोटी रकम की मांग की जा रही है। कुछ लोगों ने बताया कि भगवानपुर में कुछ जमीन कब्जा कराया गया जिसमें लगभग ₹8 लाख लिया गया एवं नगर के एक स्वर्ण व्यवसाय से भी ₹4 लाख की मांग की गई वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने पत्र के माध्यम से अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता को अवगत कराया एवं अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्र को भी अवगत कराया। सभासद ने बताया की सबूत भी हमारे पास है मौके पर वह भी दिया जाएगा। नगर पंचायत पीपीगंज के अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्र ने बात को गंभीरता से लेते हुए उन्होने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है यह मामला मेरे संज्ञान में है अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया गया तो कार्यवाही सुनिश्चित है। और कोई भी नगर का व्यापारी से किसी भी प्रकार का कोई धन मांगता है तो उसे ना दें सीधे वह कार्यालय पर आकर बात करें। सभासद ने कहा कि व्यापारियों के ऊपर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं की जाएगी।