प्रतियोगितामंदसौरमध्यप्रदेश

पोरवाल महिला महासभा द्वारा रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन , चयनित आकर्षक थीम पर बनी रांगोली पर 3100 रु का प्रथम पुरस्कार 

 रंगों से भगवान की छवि एवं फूलों द्वारा बनेगी आकर्षक रांगोलिया 

नाहरगढ़:- अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) द्वारा सनातन धर्म के सबसे पावन पर्व दीपावली के अवसर पर दो तरह से रांगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन करवाया जा रहा है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पोरवाल महिला महासभा की मध्य प्रदेश इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया कि गत वर्ष रंगोली प्रतियोगिता की अपार सफलता के बाद इस वर्ष रंगोली प्रतियोगिता को एक नये रूप में महिला महासभा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें रंगों से बनने वाली रांगोली में थीम रखी गई है जिसमे धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, श्रीनाथजी, सांवलियाजी सेठ, कमल के फूल पर विराजमान लक्ष्मीजी, राममिलन की तैयारी में माता शबरी का चित्रण, कृष्ण राधा,कृष्ण सुदामा, राम सुग्रीव मिलन एवं वेदव्यास जी और गणेशजी के द्वारा महाभारत लिखते हुए बनने वाली रांगोली की प्रतियोगिता रखी गई है इसके साथ ही फूलों एवं पत्तियों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है।

प्रतियोगिता विजेयता को पुरस्कार –

प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 3100 रूपये एवं सम्मान पत्र,द्वितीय विजेता को 2100 रूपये व सम्मान पत्र, तृतीय विजेता को 1100 रूपये व सम्मान पत्र प्रतियोगिता के प्रायोजकों श्रीमती अर्चना प्रदीप घाटिया मंदसौर एवं श्रीमती वंदना पवन मुन्ना सुवासरा के सहयोग से पोरवाल महिला महासभा के आगामी कार्यक्रम में विजेताओं को आमंत्रित कर सम्मानित किया जावेगा आयोजन में भाग लेने की तिथि 27 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रखी गई है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए –

प्रतियोगिता में भाग लेने का माध्यम ऑनलाइन है जिसमें दोनों प्रतियोगिताओं के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती नीलू शाह अहमदाबाद, श्रीमती शालिनी पोरवाल इंदौर, श्रीमती अर्चना पोरवाल क़यामपुर व श्रीमती अनीता गुप्ता नाहरगढ़ को रांगोली बनाते हुए फोटो एवं वीडियो व्हाट्सएप पर भेजना रहेंगे, प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए नियमावली भी बनाई गईं है,प्रतियोगिता के समापन के पश्चात विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}