
**********************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
ताल को रतलाम जिले में ही रखने की मांग को लेकर दिए जाने वाले धरने को आज चौथा दिन है। धरने का समय 1बजे से रात 8बजे तक कर दिया गया है। धरने को क्षेत्र की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। और क्रमिक रूप से धरने पर बैठ रहें हैं। ताल संघर्ष समिति द्वारा पोस्टकार्ड लिखो अभियान भी चलाया जा रहा है। संघर्ष समिति द्वारा 16अगस्त23को चक्काजाम करने की घोषणा की गई है।इस घोषणा से तहसीलदार ताल बी एल डाबी व थाना प्रभारी नागेश यादव धरना स्थल पर पहुंचे व धरने पर बैठे जवाबदारों से चर्चा की गई एवं धरना व चक्काजाम शांति पूर्वक किये जाने की व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। आंदोलन कर्ताओं ने भी कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती तब तक क्रम पूर्वक धरना-प्रदर्शन, ताल बंद, चक्काजाम की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इसी प्रकार आलोट विक्रम गढ़ में भी आलोट जिला बनाओं संघर्ष समिति द्वारा दिनांक 11अगस्त23 को 11बजे रैली का आयोजन किया जा रहा है जो विठ्ठल मंदिर चौराहे से प्रारंभ होकर नगर पंचायत चौराहे तक निकाली जाकर जवाबदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें मांग की गई है कि आलोट को जिला बनाया जाए, ताल को विकास खंड बनाया जाए तथा बरखेड़ा कलां व खारुआ कलां को तहसील बनाया जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह आंदोलन लंबे समय तक खिंचने की पूरी -पूरी संभावना प्रतीत होती दिखाई दे रही है। क्योंकि चार दिन बीत चुके सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंगी है।