कोटा रेल मंडल के द्वारा शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौपाल के माध्यम से स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

कोटा रेल मंडल के द्वारा शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौपाल के माध्यम से स्वच्छता को लेकर किया जागरूक
शामगढ़। रेलवे स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के द्वारा स्वच्छता को लेकर एक अभियान के तहत रेलवे चौपाल लगाकर कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारी व यात्रियों की उपस्थित रहें ।साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को स्वच्छता को लेकर पखवाड़े के तहत समझाया गया की किस प्रकार से आप रेलवे स्टेशन एवं अन्य जगहों को साफ स्वच्छ बनाएं. सभी बातों को लेकर यात्रियों को समझाया गया और ट्रेन सहित रेलवे स्टेशनों में असुविधाओं की यात्रियों से जानकारी भी ली गई।
चौपाल कार्यक्रम मे मुस्कान खाँन इल्ट्रे विभाग. डॉक्टर आरसी. जीवन (रेलवे हास्पीटल), असलम खान (मुख्य बुकिंग ऑफिस) उमेश यादव (स्टेशन प्रबंधन) राजेश मीणा. Cmho.उपस्थित रहे।