नागदा जंक्शन पुलिस थाने पर एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल थाना क्षेत्र के एक प्रधान आरक्षक के साथ कथित रूप से वाहन एक्सीडेंट की घटना को लेकर नागदा जंक्शन पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला प्रकाश आया है, जिसकी पुष्टि फिलहाल पुलिस द्वारा नहीं की गई है परंतु वहीं पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसके साथ 20 लोगों ने मारपीट की है।
विश्वस्त्र सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ताल की पुलिस चौकी खारवा कला में पदस्थ प्रधान आरक्षक कमल सिंह बघेल फोर व्हीलर वाहन से खारवा कला से नागदा जक्शन जा रहे थे कि गई रात को कोल्लू खेड़ी नागदा जक्शन मार्ग पर सामने से एक कार वाहन आया जिससे टक्कर हो गई जिस वाहन के अंदर फैमिली परिवार बैठा हुआ था, आमने सामने एक्सीडेंट हो गया जिस घटना को लेकर प्रधान आरक्षक बघेल से उनके मोबाइल नंबर पर दूरभाष पर चर्चा की गई व घटना की जानकारी चाही गई तो उनका आरोप है कि एक्सीडेंट हो गया था ,मैंने बचाने का प्रयास किया बचाया ,जिसके बाद भी उसके साथ करीबन 15 से 20 लोगों ने गंभीर रूप से मारपीट की है ,जिसमें अभी उसका उपचार इंदौर चल रहा है और उसे यह जानकारी नहीं है की पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। वहीं नागदा जक्शन पुलिस ने एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज किया है वहीं उक्त मामला घटनास्थल नागदा पुलिस थाना जिला उज्जैन लगता है ।
इनका कहना –
मैं वाहन लेकर जा रहा था एक्सीडेंट को लेकर मैं बचाने का प्रयास किया और मेरे साथ 20 लोगों ने मारपीट करी, मुझे इंदौर रेफर किया गया है और यह घटना गई रात की है ,मेरा अभी इंदौर में इलाज चल रहा है ।मुझे नहीं मालूम कि पुलिस ने किसके खिलाफ क्या कार्रवाई की है ।
-कमल सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक
मुझे उक्त मामले को लेकर जानकारी नहीं है मैं पूछ कर दिखवाता हूं।
– पतिराम दावरे ,थाना प्रभारी पुलिस थाना ताल
प्रधान आरक्षक शराब के नशे में थे,शराब पीकर वाहन चला रहे थे, सामने वाले वाहन को रांग साइड जाकर टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया ,जिस वाहन में परिवार बैठा हुआ था और प्रधान आरक्षक स्वयं भी नशे में थे और उनकी गाड़ी से भी शराब की बोतलें मिली है। इन्ने उनके साथ मारपीट की थी,ऐसी जानकारी हमें मिली थी, इनके साथ मारपीट की जानकारी नहीं मिली है। ऑन रिकॉर्ड एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
गौर साहब थाना प्रभारी पुलिस थाना नागदा जंक्शन