मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का ऐलान होते ही शिकवा शिकायत भी सामने आने लगी
================
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का ऐलान होते ही नेताओं के बीच शिकवा शिकायत भी सामने आने लगी है। धड़ों में बंटे कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी गठन के बाद इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में इंदौर पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। एक तरफ मिला पद, दूसरी तरफ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नई कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए प्रमोद टंडन ने कांग्रेस छोड़ दी है। इस्तीफे का कारण अपने स्वास्थ्य को बताया है।
प्रमोद टंडन ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि- स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए अपनी भूमिका का निर्धारण बाद में करूंगा। 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान प्रमोद टंडन पार्टी में शामिल हुए थे। प्रमोद टंडन ने 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ी थी। 2023 विधानसभा चुनाव में उनकी घर वापसी हुई थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी को लिखा पत्र