रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 30 नवंबर 2022

किसानोंग्रामीणों की परेशानी होगी खत्म

15 दिनों में नामांतरणसीमांकनबंटवारे का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में समय सीमा तय की

बड़ावदा तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया की होगी विभागीय जांच

रतलाम 30 नवम्बर 2022/ जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के किसानोंग्रामीणोंनागरिकों की परेशानी को खत्म करने के लिए समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जितने भी बंटवारेनामांतरणसीमांकन के प्रकरण लंबित हैं उनमें से 90 प्रतिशत प्रकरणों का निपटारा आगामी 15 दिनों में कर दिया जाए। 15 दिसंबर समय सीमा निर्धारित करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सभी तहसीलदारोंनायब तहसीलदारों को सख्ती से निर्देशित किया गया कि वे लेनदेन के फेर में नहीं पड़े अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। नामांतरणबंटवारासीमांकन प्रगति की प्रतिदिन की रिपोर्ट जिले के व्हाट्सएप ग्रुप में डाली जाए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्यजावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापतिग्रामीण एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावतआलोट एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कलेतहसीलदारनायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे। इस दौरान जावरा तहसील में राजस्व कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर तत्कालीन जावरा तहसीलदार तथा वर्तमान बड़ावदा तहसीलदार श्री मृगेंद्र सिसोदिया के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में समीक्षा के दौरान राजस्व कार्यों में रुचि नहीं लिए जानेप्रगति अपेक्षित रुप से नहीं पाए जाने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जिले के सभी तहसीलदारोंनायब तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी करने तथा उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा में बताया गया कि बंटवारा प्रकरणों के निराकरण के तहत रतलाम ग्रामीण तहसील में 10, सैलाना में 27, बाजना में 4, रावटी में 65, जावरा में 41, आलोट में 9, ताल में 64 प्रकरणों का निपटारा बाकी है। सीमांकन के तहत रतलाम ग्रामीण में 4, सैलाना में 9, बाजना में 1, रावटी में 21, जावरा में 56 प्रकरणों में निराकरण किया जाना है। नामांतरण के तहत रतलाम ग्रामीण तहसील में 90, सैलाना में 258, बाजना में 88, रावटी में 109, जावरा में 262, आलोट में 104, ताल में 224 नामांतरण प्रकरणों का निपटारा किया जाना शेष है।

स्वामित्व योजना में लगभग शत-प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण

स्वामित्व योजना की समीक्षा में बताया गया कि जिले में लगभग सभी ग्रामों में शत-प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका हैमात्र 17 गांव बचे हैं। योजना के तहत 346 गांवों के लिए अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। 667 गांवों में ड्रोन फ्लाई हुआ है। जिल्ो के कुछ ग्राम ड्रोन फ्लाई से शेष बचे हैंजहां आबादी सर्वे नंबर पर मानव बसाहट नहीं होने से ड्रोन फ्लाई नहीं हो सकाइनमें सैलाना के 60 गांवरावटी के 20, बाजना के 34, ताल तथा रतलाम नगर तहसील के 2-2 तथा रतलाम ग्रामीण एवं आलोट तहसील का 1-1 गांव शामिल है।

मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना धारणाधिकार में 100 प्रकरण पेंडिंग बताए गए जिनका निपटारा कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आगामी 15 दिसंबर तक करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना में कलेक्टर ने पाया कि मात्र बाजना तथा पिपलोदा नायब तहसीलदारों द्वारा अच्छा कार्य किया गया हैशेष सभी तहसीलदारों द्वारा ठीक से कार्य नहीं किया गया। कलेक्टर द्वारा भूमि व्यपवर्तननक्शा तरमीमराजस्व वसूली कार्यो की भी समीक्षा की गई।

========================

अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई

रतलाम 30 नवम्बर 2022/ अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य को 29 वर्ष के लम्बे सेवाकाल पश्चात सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा श्री आर्य के भावी स्वस्थसुखद् एवं उज्जवल जीवन की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीडिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़एसएलआर श्री रमेश सिसोदियाकार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्यायस्टेनो श्री इरफान खानश्री संभाजीराव शिंदे तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारीकर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री आर्य का कलेक्टर श्री सूर्यवंशी तथा अन्य अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा पुष्पहारों से स्वागतअभिनंदन किया गया। आत्मीयता से भरे उद्बोधन में वक्ताओं द्वारा श्री आर्य की कर्मठताकार्य के प्रति निष्ठा की सराहना की गई।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में श्री आर्य को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की स्थिति में रतलाम जिला प्रगति के पथ पर दौड़ रहा हैइसका श्रेय अपर कलेक्टर श्री आर्य को भी जाता है जिनके द्वारा कर्मठतानिष्ठा से प्रत्येक कार्य दायित्व को पूर्ण किया जाता रहा है। कलेक्टर ने कहा कि श्री आर्य समय सीमा में कार्य करते रहेकार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा। जिला प्रशासन के सफल संचालन कार्य दायित्व का निपटारा तथा जनहित में श्री आर्य ने बखूबी अपना योगदान दिया है।

डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़ तथा जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति ने भी अपने उद्बोधन में श्री आर्य को भावी स्वस्थदीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। सहायक वर्ग 2 श्री मनीष माथुर ने भी अपने संबोधन में श्री आर्य द्वारा शासकीय कार्य दायित्व निभाने में दिए गए मार्गदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकांत उपाध्याय ने कियाआभार तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया ने माना। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अपर कलेक्टर श्री आर्य को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य ने अपने शासकीय सेवा काल का स्मरण करते हुए दायित्वों के निर्वहन में सहयोग हेतु कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी सहित सभी अधिकारियोंकर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में कार्य दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन आवश्यक है। परिश्रम एवं लगन जरूरी हैपरिश्रमी व्यक्ति सदैव सम्मान अर्जित करता है। श्री आर्य ने सभी अधिकारियोंकर्मचारियों से आग्रह किया कि निष्ठामेहनत के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए तनावरहित प्रसन्नता से भरा जीवन जिएंअपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

===========================

कलेक्टर कार्यालय के श्री शंकर नैनानी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई

रतलाम 30 नवम्बर 2022/ कलेक्टर कार्यालय रतलाम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री शंकर नैनानी को सेवानिवृत्ति पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीअपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्यडिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़कार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्यायस्टेनो श्री इरफान खानश्री संभाजीराव शिंदेसहायक वर्ग 2 श्री मनीष माथुर आदि उपस्थित थे।

समारोह में श्री शंकर नैनानी का पुष्पपहारों से स्वागत किया गयाउनके भावी सुखद् एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं प्रेषित की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा श्री नैनानी को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में श्री शंकर नैनानी के कार्यव्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सुदीर्घ शासकीय सेवाकाल में अपने दायित्वों का सदैव निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन किया। सौपे गए कार्यों को ईमानदारी के साथ पूर्ण किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उनके आगामी सुखदसुंदर एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में सहायक वर्ग 2 श्री मनीष माथुर आदि ने भी अपने उद्बोधन में श्री शंकर नैनानी को सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय ने किया।

=====================

जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 30 नवंबर 2022/ नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। प्रतिवर्ष जिले के एक युवा मण्डल को ग्रामीण अंचल में श्रेष्ठ युवा गतिविधियों के संचालन एवं सामुदायिक कार्यों में प्रतिभागिता के लिए जिला स्तरीय युवा मण्डल पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कार में 25 हजार रुपए एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार वर्ष 2021-22 की गतिविधियों के आधार पर दिया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केन्द्र ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र से संबंद्ध पंजीकृत युवा एव महिला मण्डलों द्वारा अप्रैल 21 से 31 मार्च 22 के बीच में आयोजित गतिविधियों के प्रमाणित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 25 दिसम्बर तक नेहरु युवा केन्द्र में जमा किए जा सकते हैं। कार्यों का प्रमाणीकरण सक्षमसंबंधित अधिकारी से कराया जाना आवश्यक है। साथ में फोटोग्राफ्स एवं पेपर कटिंग भी संलग्न करें। प्राप्त आवेदनों में से पुरस्कार हेतु युवा मण्डल का चयन उच्च स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा। पिछले दो वर्षों के दौरान एओवाईसी योजना के तहत जिन युवा मण्डलों को पुरस्कार दिया गया हैवे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी नेहरु युवा केन्द्र नजर बाग बैंक कालोनी रतलाम तथा ई-मेल nykratlam@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

========================

लखनऊ की चिकनकारी वर्क अब भोपाल में भी

हस्तशिल्प मेले में आया भोपाल की चिकनकारी वर्क

रतलाम 30 नवंबर 2022/ संत कबीर दास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोटरी क्लब आफ अजंता टॉकीज रोड में आयोजित 17 दिवसीय हस्तशिल्प मेले में भोपाल की चिकनकारी वर्क भी नागरिकों को लुभा रहा है। चिकन वर्क करागिरी का नाम आते ही सभी को एक ही नाम याद आता है लखनऊ। लखनऊ में ही चिकन वर्क हैंड एंब्रॉयडरी की नायाब करागिरी अभी तक होती आई है।

इसी कारीगरी को भोपाल से आए मोहम्मद अरमान खान ने बताया कि वैसे तो चिकन वर्क लखनऊ का ही है अब भोपाल में भी चिकन वर्क का हो रहा है जिसमें कई प्रकार का एंब्रॉयडरी वर्क होता है। उन्हीं कारीगरों द्वारा तैयार की गई सलवार सूट, साड़ियां, दुपट्टे, कई रंगों और डिजाइनों में तैयार करवाकर प्रदर्शनी के लिए विशेष तौर पर लाए हैं जो 300 रुपए से प्रारंभ होकर 4 हजार रुपए   तक है। इस पर कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट आदि कपड़ों पर कार्य किया गया है। यह कारीगिरी बहुत ही सुंदर है।

मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी द्वारा बताया गया कि भोपाल की अद्भुत चिकन वर्क कारीगरी के साथ-साथ प्रदेशभर के 50 से ज्यादा शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन हस्तशिल्प मेले में 04 दिसंबर तक करेंगे। यह प्रदर्शनी सभी कलाप्रेमियों के लिए दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक नि:शुल्क खुली रहेगी।

===========================

अमलेटा हाईस्कूल में इप्का लैब द्वारा कौशल विकास कोर्सेज प्रारंभ किए गए

रतलाम 30 नवंबर 2022/ जिले के शासकीय हाई स्कूल अमलेटा में इप्का लेबोरेटरीज द्वारा  स्किल डेवलपमेंट के तहत यूसीमास एवं ब्यूटीशियन कोर्सेस का बुधवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई करने के साथ-कौशल विकास  की समझाईश दी। इस दिशा में इप्का लैब द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इप्का लैब के वाइस प्रेसिडेंट श्री मनोज कुमार मित्तल ने कहानी के माध्यम से बच्चों को समस्याओं से घबराने की बजाए हल करने की मानसिकता का विकास करने पर जोर दिया।  यूनिट हेड श्री दिनेश सियाल ने इप्का कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि आगामी एक माह में इप्का लेबोरेटरी द्वारा संस्था को कंप्यूटर प्रदान कर कंप्यूटर कोर्सेज आरंभ करने की घोषणा की गई। इसी विद्यालय में इप्का के सहयोग से सुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। अमलेटा विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए यूसीमास कोर्स श्वेता विनचुरकर के निर्देशन में प्रारंभ हो रहा है जो यूसीमास कोर्स की विशेषज्ञ हैं। ब्यूटीशियन कोर्स श्रीमती विनीता देसाई  के निर्देशन में आरंभ हो रहा है। कार्यक्रम में विनीता देसाई, ग्राम सरपंच श्री बन्नू बापू एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत श्री सैयद मंसूर अली, प्राचार्य श्री जितेंद्र जोशी, श्री बी.एल. धमानिया एवं श्रीमती किरण राठौड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश जादौन ने किया।

==========================

थाई अमरुद की खेती कर भरत खदेडा हुए आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर

रतलाम 30 नवंबर 2022/ उद्यानिकी क्षेत्र में नए-नए प्रयोग करने तथा नई फसलें लेने में रतलामा जिले के किसान अग्रगामी हैं। जिले में थाई अमरुदअंगूरस्ट्रॉबेरीपपीताएप्पल बेर के साथ-साथ अब ड्रैगन फ्रूट की खेती भी की जाती है। जिले की ग्राम पंचायत तीतरी के युवा किसान श्री भरत खदेडा भी उद्यानिकी फसलों की ओर आकर्षित हुएउन्होंने परिश्रम एवं लगन के साथ थाई अमरुद की खेती की है। थाई अमरुद ने किसान भरत को समृद्धि तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर दिया है।

भरत बताते हैं कि वर्ष 2019-20 में महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत 2 लाख 20 हजार रुपए का ऋण प्राप्त कर अपनी साढे पांच बीघा जमीन में थाई अमरुद के 450 पौधे लगाए। पहले ही वर्ष उनको एक लाख रुपए की आमदनी प्राप्त हुई। प्रथम वर्ष में हुई आय से भरत ने एक मोटर सायकल खरीद ली। उन्होने थाई अमरुद बागवानी में गांव के पांच जाब कार्डधारक परिवारों को भी रोजगार उपलब्ध कराया है। इस वर्ष भी उनके खेत में लगे प्रत्येक पौधे में 80 से 90 फल आए हैं जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होने की संभावना है। भरत सभी किसानों से आग्रह भी करते हैं कि परम्परागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों को भी उत्साह के साथ अपनाएं। उद्यानिकी फसलें किसान को मालामाल करती हैं। अपने गांव तथा जिले में किसानों को कृषि तथा उद्यानिकी विभाग की उत्कृष्ट योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कृषकों को प्रेरणा एवं सहयोग देने के लिए भरत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।

===========================

इनोवेशन‘ विषय पर वर्कशॉप आयोजित

रतलाम 30 नवंबर 2022/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में व्याख्यान श्रृंखला अंतर्गत इनोवेशन‘ विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गई। यह वर्कशॉप आलोट के श्री जितेन्द्र चौधरी द्वारा ली गई जिसमें उन्होंने अपने इनोवेशन (शुद्धम वाटर प्यूरीफायर) के बारे में भी बताया।

श्री चौधरी आईआईटी कानपुर के रिसर्च फेलो रहे है और उनके नाम दो पेटेंट भी है। वर्कशॉप में 80 ट्रेनी ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय आईटीआई रतलाममहात्मा गांधी नेशनल फेलो रतलामप्रशिक्षण अधिकारी श्री राहुल मंडलोईश्री विकास शर्मा भी मौजूद थे।

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}