मंदसौरमध्यप्रदेश
दीपोत्सव आपसी रिश्तों को मजबूत करता है

सजैस महिला प्रकोष्ठ का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा दीपावली मिलन समारोह बक्षी धर्मशाला पर मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पा रातड़िया, गुणमाला खमेसरा एवं वनमाला डोसी थी। जिनका स्वागत महामंत्री राखी नाहर, सहमंत्री रीना चण्डालिया, नेहा भंडारी, अर्पणा जैन, अमिता मुरड़िया प्रीति अग्रवाल व मंत्री शिखा कियावत ने किया।
स्वागत भाषण महामंत्री राखी नाहर ने देते हुए कहा कि दीपों का त्यौहार हमारे आपसी रिश्तों को मजबूत करता है और मनमुटाव को दूर करके हमारे रिश्तों में मिठास भर देता है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण लक्की ड्रा, प्रश्न मंच, बेस्ट लक्की ड्रेस अप, दीपक सजाओ प्रतियोगिता एवं ‘‘देश एक वेशभूषा अनेक‘‘ आदि आयोजित की गई। नवकार एवं दीपावली थीम पर नृत्य एवं गरबा बीओडी टीम द्वारा किया गया। निकिता दोशी द्वारा नृत्य का संचालन किया गया। कार्यक्रम में आने वाली सभी सदस्याओं का स्वागत तिलक लगाकर अमिता मुरड़िया एवं श्वेता जैन ने किया। लक्की ड्रा के टिकिट का वितरण सहमंत्री अंजू गरोठ वालों ने दिया। दीपक सजाओ प्रतियोगिता का संचालन पूनम गांधी ने किया जिसमें प्रथम किरण जैन, द्वितीय निकिता कियावत, तृतीय विनिता तरवेचा, नीता चपलोद रही। देश एवं वेशभूषा अनेक प्रतियोगिता में बम्पर प्राइज विजेता नीता चपलोद रही वहीं इस प्रतियोगिता में प्रथम वशिता नाहर, द्वितीय निकिता कियावत एवं तृतीय प्रियंका भंडारी रही। बेस्ट ड्रेस अप का पुरस्कार सारिका तरवेचा को दिया गया।
मोना जैन कालाखेत की पाठशाला के बच्चों द्वारा एक शानदार नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिसमें भाविल कोठारी, निशी, वंश पितलिया, नयन एवं हर्षिता जैन द्वारा भाग लिया। कार्यक्रम में स्वल्पाहार की लाभार्थी जमुना कोमल बाफना थी। कार्यक्रम में जज के रूप में वंदना संघवी, आर्ची मालू उपस्थित थी। कार्यक्रम का शानदार संचालन पूर्व महामंत्री पायल जैन एवं शिक्षा मंत्री मीना जैन द्वारा दिया गया। देश एक वेशभूषा अनेक प्रतियोगिता का संचालन सहमंत्री प्रेरणा भंडारी व श्रुति पालरेचा द्वारा दिया गया।
आभार शालिनी लोढ़ा ने माना। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री शशि मारू, हेमा हिंगड़, पुष्पा चेलावत, आशा चौधरी, रश्मि सिंघई, जमुना बाफना, इन्द्रा रांका, सुनीता बंडी, रश्मि जेतावत, विनिता संघवी, पिंकी राजावत, अंगुरबाला पितलिया, पायल जैन सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।
आभार शालिनी लोढ़ा ने माना। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री शशि मारू, हेमा हिंगड़, पुष्पा चेलावत, आशा चौधरी, रश्मि सिंघई, जमुना बाफना, इन्द्रा रांका, सुनीता बंडी, रश्मि जेतावत, विनिता संघवी, पिंकी राजावत, अंगुरबाला पितलिया, पायल जैन सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।