दीपोत्सव के पूर्व गांधी स्मृति स्वतंत्रता वाटिका में श्रमदान

मन्दसौर। रविवार को गुराड़िया नाके पर स्थित गांधी स्मृति स्वतंत्रता वाटिका में ग्राम गुराड़िया के नवयुवकों ने श्रमदान कर उद्यान में दीपोत्सव अवसर में की जाने वाली साफ-सफाई का अभियान चलाया। श्रमदान का यह कार्य गांधीवादी चिंतक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन और सहभागिता से किया गया। बायपास रोड से उद्यान में स्थित शहीद स्मृति स्थल तक पहुंच मार्ग और परिक्रमा चक्र की सफाई कर झाड़ीझंखाड़ हटाये गये और इस प्रकार चलने योग्य बनाया गया। शहीदों की स्मृति का स्मरण कराने वाले वटवृक्ष के चारों ओर पुष्पाकृति चबूतरा निर्मित कर उसका भराव भी किया गया। श्रमदान के इस कार्य में ग्राम के नौजवान अखिलेश शर्मा, दतिया के धर्मेन्द्र दांगी, मोनू साहू, अर्पित दांगी, न्याज़ मोहम्मद, सादिक के साथ-साथ जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर एडवोकेट ने भी सहभागिता की और परिणाम परक कार्य किया। ग्राम के नौजवानों ने स्वतंत्रतावाटिका में नियमित रूप से इस प्रकार का श्रमदान कर उसे अमरशहीदों की गरिमा के अनुरूप आकर्षण का केंद्र बनाने का संकल्प भी लिया है।