जावरारतलाम

दो मर्तबा राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा संरक्षक मनोनीत

दो मर्तबा राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा संरक्षक मनोनीत

 

जावरा (नि प्र ) जिला प्रेस क्लब जावरा (जावरा पिपलोदा, ताल एवं आलोट तहसील का स्थानीय संगठन) अध्यक्ष जगदीश राठौर व उपाध्यक्ष डॉ जाकिर कुरैशी जावरा, राजकुमार चावड़ा बड़ावदा ,राकेश मालवीय कालूखेड़ा, कपिल जंगलवा आलोट ,कोषाध्यक्ष विजय राठौर जावरा सचिव चेतन राठौर बड़ावदा ,राजेंद्र सिंह सिसोदिया ताल,जितेंद्र बरोला आलोट, मनीष जायसवाल पिपलोदा, मुकेश नाथ कालूखेड़ा,अवध नारायण मालपानी सुखेडा, पवन धाकड़ सरसी, कमलेश जायसवाल रिंगनोद, संगठन सचिव राजू मेवाड़ा व वाजिद पठान जावरा, प्रकाश चंद्र यति ताल,डॉ राजकुमार पीपाड़ा जावरा,चंद्रशेखर चौहान जावरा, रूप सिंह कालूखेड़ा, समरथ सेन बड़ावदा , सहसचिव चेतन जायसवाल बड़ावदा ,महेंद्र सिंह सिसोदिया, कार्य समिति सदस्य मधुबाला राठौर जावरा, सुश्री नीलम ज्योति चंद्रावत चिकलाना, चेतन जायसवाल बड़ावदा, पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया ताल, लखन पवार जावरा,अर्जुन नेका हॉट पिपलिया, लक्ष्मी नारायण बग्गड़ चिकलाना,गोवर्धन परमार नेगरून, तस्लीमुद्दीन, आरिफ खान व मोहम्मद शरीफ कुरैशी जावरा , सुनील जोशी, जितेंद्र व्यास व प्रकाश चंद्र यति ताल, राजू टेलर आलोट, नीरज राठौर बड़ावदा व रमेश धाकड़ जावरा, उपेंद्र पाटोदिया व राकेश शर्मा (मामा) तथा आलोट के वरिष्ठ पत्रकार रमेश पाठक की सहमति से शिक्षाविद दो मर्तबा राष्ट्रपति पदक एवं प्रशंसा पत्र प्राप्त शिक्षाविद व वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा ( 72 वर्ष )को जिला प्रेस क्लब जावरा का संरक्षक मनोनीत किया गया है । उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा सन 1970 से 75 तक रतलाम से प्रकाशित साप्ताहिक प्रसारण के संवाददाता रहे । मंदसौर से बी एड परीक्षा उत्तीर्ण श्री शर्मा ने शिक्षकों के सेवा कालीन प्रशिक्षण में आलोट एवं बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान पिपलोदा में हिंदी के मास्टर ट्रेनर रहकर शिक्षकों को ट्रेनिंग जय भी दी। वर्ष 2004 एवं वर्ष 2014 में दो मर्तबा राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत शिवशक्ति शर्मा की सन 2016 में माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात पत्रकारिता का रुख अपनाया तथा अनेक समाचार पत्रों एवं वर्तमान में दैनिक समय गति समाचार इंदौर,संस्कार दर्शन न्यूज चैनल में ताल ब्यूरो प्रमुख के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसके पूर्व लायंस क्लब ताल के विभिन्न पदों पर भी कार्य कर चुके हैं सन् 1980 से सेवा निवृत्ति तक मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के विभिन्न पदों पर रहकर कई कर्मचारियों की समस्याओ का निदान भी करवा चुके हैं।वरिष्ठ पत्रकार श्री शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज शर्मा ने बालक माध्यमिक विद्यालय ताल में प्रधान अध्यापिका के पद का निर्वहन करते हुए सन् 2018 में सेवानिवृत होकर समाज सेवा में अग्रणी है। शिवशक्ति शर्मा के सुपुत्र जयंत शर्मा भोपाल न्यायालय में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर सेवारत हैं । इन उपलब्धियों के आधार पर श्री शर्मा को जिला प्रेस क्लब जावरा का संरक्षक मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर पत्रकारों एवं इष्टमित्रों में हर्ष व्याप्त है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}