मंदसौरमंदसौर जिला

शिक्षक समाज व देश को दिशा देता है- यशपाल सिंह सिसोदिया


अध्यापक शिक्षक हितकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
मन्दसौर। अध्यापक शिक्षक हितकारी समिति मन्दसौर के शिक्षा में गुणवत्ता, शाला में नामांकन वृद्धि तथा वार्षिक साधारण सभा की बैठक में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि समाज में सर्वप्रथम शिक्षक अपने आचरण से अपने कार्यों से उदाहरण प्रस्तुत करता है, समाज व देश उसी का अनुसरण करता है, शिक्षक द्वारा किए गए कार्यों से छात्र छात्राओं के माता-पिता और उनसे समाजजन प्रेरणा प्राप्त करते हैं, अध्यापक शिक्षक हितकारी समिति जो वर्ष 2015 में बनी थी वह निरंतर अपने उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए अपने शिक्षक समाज के उन्नति और प्रगति के नित नए आयाम को स्थापित कर रही है मुझे जानकर काफी अच्छा लगा के हितकारी समिति अपने सदस्यों के साथ-साथ शिक्षा में गुणवत्ता एवं शासकीय शालाओं में नामांकन वृद्धि के लिए भी चिंता करती है और सुझाव और मार्गदर्शन के माध्यम से सभी अध्यापक और शिक्षकों को प्रोत्साहित करती है, किसी भी संस्था का 9 वर्षों का कार्यकाल पूरा होना यह गर्व की बात है, मेरी शुभकामना है कि यह समिति सदा इसी तरह नए आयाम को छुती रहे और समिति के सम्मिलित शिक्षकों अध्यापकों के साथ-साथ समाज को और देश को नई दिशा देने का काम भी करें।
बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री सिसोदिया, राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष गजराजसिंह सिसोदिया, हितकारी समिति के अध्यक्ष अनिल सांखला, उपाध्यक्ष संजीवनी शिंदे सहित समस्त सदस्यों की उपस्थिति में मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया एवं सदस्य विमलावाणी दुबे द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत हितकारी समिति के अध्यक्ष अनिल सांखला, उपाध्यक्ष संजीवनी शिंदे, वरिष्ठ सदस्य एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यप्रकाश जोशी, श्री तन सुखलाल मेहता, कुसुम तूगनावत , उर्मिला विद्यार्थी, कृष्ना तिवारी व शकुंतला राव, सदस्य दिलीप साँखला, अनिल नीमा, प्रद्युम्न व्यास ने किया।
अतिथियों द्वारा  समिति के सदस्य जो सेवानिवृत्त हुए है उन शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य ज्योति चौहान, हेमलता देवड़ा, सुनीता शिंदे, सुनीता उपाध्याय, ममता नीमा, सुनीता साँखला, मनीष शुक्ला रमेश चंद्र पाटीदार दीपक बोरीवाल, मनोहर परमार, सकलेन मंसूरी, सुश्री गुलगुना अंसारी, शशि परिहार, अशोक परिहार, उषा चौहान, हेमलता नीमा, शोभा दुबे, भूपेंद्र सिंह भाटी, कैलाश पोरवाल, सुशीला पालड़िया, सुरेश सुनार्थी, विशाल शर्मा, हंसा पारेख, संजय मिश्र, भगवती कर्णिक, मनीष शुक्ला, अनीता दोशी, राहुल शर्मा, नेपाल सिंह राणावत, देवीलाल सुनार्थी, भगवती शर्मा, शकुंतला राव, राजकुमार पवार, लाड़कुवर पवार, चंदा पवार, संध्या शर्मा, नवल राम माली, नलिनी जैन, मंजू द्विवेदी, अनीता कंठाली, अनिल जोशी, अंकिता अग्रवाल, मोहनलाल सिंधी, अकबर मंसूरी, गायत्री झरिया, संतोष सांखला, हेमंत सुथार, ज्योति श्रीवास्तव, आशा मिण्डा, सुश्री गुड्डी चरेड, सुनील परिहार सहित सदस्य उपस्थित थे। आभार हंसा पारिख ने माना। उपरोक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष अनिल साँखला ने दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}