समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 अक्टूबर 2024 शनिवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
सुविधा घर तोड़ने से जनता को हो रही असुविधा
नपा वैकल्पिक व्यवस्था करे – पार्षद बंसल
मंदसौर। क्षेत्रीय पार्षद सुनिल बंसल ने एक वक्तव्य में कहा कि जनकूपुरा में गणपति चौक के नजदीक लखारा चौक स्थित सुविधा घर को एस डी एम न्यायालय आदेश के बाद तोड़ा गया उसके बाद वहां पर रहने वाले रहवासियों,दुकानदारों राहगीरों को तकलीफ होने लगी है उन्हें विवशता में आसपास इधर-उधर गलियों में खड़े होकर लघु शंका करना पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस वजह से यहां आए दिन विवाद और झगड़े हो रहे हैं। रहवासियों और उपयोगकर्ताओं के बीच रोज विवाद की स्थिति बन जाती है।
श्री बंसल ने मांग की है कि नगर पालिका परिषद को जिस जगह पर से स्थाई सुविधा घर को हटाया गया वहां पर अस्थाई रूप से एक सुविधा घर का खड़ा करना चाहिए ताकि इस प्रकार की समस्या से आमजनों को निजात मिल सके। जनकुपुरा एक सघन बस्ती है और पूरे क्षेत्र में कहीं पर सुविधा घर नहीं है।
श्री बंसल ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर से निवेदन किया है कि शीघ्र जिस स्थान पर से वह सुविधा घर को तोड़ा गया मंदिर की दीवार से हटकर वहां पर एक सुविधा घर खड़ा किया जाए अथवा कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि आम जनता को राहत मिले सके।
===========
शिवना नदी पुल क्षतिग्रस्त सी सी जर्जर
नाहरगढ -बिल्लोद के शिवना नदी पुल पर घटना के बाद भी आजतक गड्डे भरने पर किसी ने भी ध्यान आकर्षित नही किया है । रैंलिग की बात तो दुर है क्षतिग्रस्त सी सी जर्जर की रिपेरिंग ही हो जाए। गड्डे चुकाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है । पुल के गड्डे भराने की आम चौपाल जन चर्चा है जिला प्रशासन व सासंद,मंत्री व विधायक को जागरूक होकर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। आम राहगीर की मांग है ।
=========
उम्र का प्रमाण देने के लिए आधार कार्ड मान्य दस्तावेज नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को लेकर किया बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा किसी भी व्यक्ति की उम्र का निर्धारण आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि के आधार पर नहीं किया जा सकता सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि उम्र का प्रमाण देने के लिए आधार कार्ड मान्य दस्तावेज नहीं
==========
नाथद्वारा श्रीनाथ जी मन्दिर में भी दीपावली 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी।
=============
प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेडिकल कॉलेज परिसर में मंदसौर के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे
मंदसौर 24 अक्टूबर 24/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से मंदसौर मेडिकल कॉलेज परिसर में तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेडिकल कॉलेज मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही स्थानिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्थानिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नवं आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 525 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करेंगे।
प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि का हितलाभ प्रदान करेंगे। मंदसौर के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
लोकार्पण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया, अन्य मंत्रीगण, सांसद गण, विधायक गण, अन्य सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
=============
जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
मंदसौर 25 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सुशासन भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, यूआईडीएआई प्रतिनिधि तथा जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस के साथ ही शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बैंक, स्वास्थ्य, पोस्ट ऑफिस सहित विभिन्न सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने निर्देश दिये कि जिले में उपलब्ध सभी आधार केन्द्रों को समयबद्ध तरीके से क्रियाशील किया जाये। बच्चों के नए आधार नामांकन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मोबाइल आधार किट से गांवों में शिविर लगायें। 5-7 और 15-17 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार में लंबित अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करा लें और आधार में अपने दस्तावेज़ अपडेट करा लें, यदि पिछले 10 वर्षों में एक भी बार अपडेट नहीं किया गया है। यूआईडीएआई प्रबंधक ने बताया कि निवासी यूआईडीएआई वेबसाइट (https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/aadhaar/) पर अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते हैं और साथ ही यह भी कहा कि 18+ नए आधार नामांकन की सुविधा सभी डाकघरों और लोक सेवा केंद्रों में उपलब्ध है।बैठक में यूआईडीएआई प्रबंधक तथा जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस ने जिले में आधार से संबधित गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक के पश्चात यूआईडीएआई प्रबंधक द्वारा ज़िले के आधार ऑपरेटरों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया एवं ऑपरेटर्स की आधार कार्य से सम्बंधित समस्याओँ का निदान भी किया गया।
==============
सुवासरा विधायक श्री डंग ने 22 स्कूलों में 875 विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की
मंदसौर 25 अक्टूबर 2024/ सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा क्षेत्र के 22 स्कूलों में 875 विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की गई। विधायक श्री डंग ने श्री राम बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ,नागखजूरी, साखतली, सेदरामाता, मानपुरा, तितरोद, खेजडिया, दलावदा, दीपाखेड़ा, महुआ, नाहरगढ़, कचनारा,झलारा, सुठी, क्यामपुर, ऐरा, मोतीपुरा, नाटाराम, बिश्निया एवं रणायरा स्कूलों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण की । छात्रों को माला पहनाकर साइकिल वितरण की गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद थे।
==========
लिपिकवर्गीय कर्मचारी लेखा प्रशिक्षण के लिए 20 नवंबर तक करें आवेदन
मन्दसौर 25 अक्टूबर 24/ जिला कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय एवं नगर निगम, नगर परिषदों के लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र एक दिसम्बर 2024 से 15 फरवरी 2025(दस सप्ताह) तक लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी ने सभी जिला अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ अप्रशिक्षित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्यालय प्रमुख के कवरिंग लेटर के साथ सीधे प्राचार्य, लेखा प्रशिक्षण शाला, उज्जैन, रघुवंशम भवन इस्कॉन मंदिर के पास भरतपुरी, उज्जैन(म.प्र.) को प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
प्रशिक्षण के लिए पात्रता-लिपिकवर्गीय कर्मचारी की नियमित सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। सेवा शर्त के अनुक्रम में म.प्र.शासन शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिंदी मुद्रलेखन, परीक्षा , एम.पी.एस.ई.डी.सी.से सी.पी.सी.टी.परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि विभागीय भर्ती नियमों में हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने से छूट प्रदान की गई हो, तो तत्संबंधी कार्यालय प्रमुख का प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है, जबकि अर्द्धशासकीय , निगम एवं मण्डल कार्यालयों में पदस्थ नियमित पात्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु नामांकित होने पर राशि रूपये 2000/- प्रशिक्षण शुल्क लेखाशीर्ष 0070-60-800-0000 अन्य प्राप्तियॉं में जमा करना अनिवार्य होगा।
आवेदन पत्र 20 नवम्बर 2024 को शाम 5 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। प्रस्तावित प्रशिक्षण सत्र में क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर शासकीय विभाग के लिपीकीय सेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात निगम, मण्डल के कर्मचारियों को आवेदन पत्र प्राप्ति की वरियता अनुसार (प्रथम आओं प्रथम पाओं के सिद्धांत पर) आवेदन स्वीकार किये जावेंगे एवं शेष आवेदकों को आमागी सत्र में प्राथिमकता दी जावेगी। लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश एवं परीक्षा तथा अग्रिम वेतनवृद्धि के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियम, निर्देश मान्य होंगे।
=============
शासकीय उच्चतर विद्यालय कयामपुर में विद्यार्थियों को सायकल वितरण कार्यक्रम
कयामपुर 25 अक्टूबर 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में शासन की योजना के अंतर्गत स्कूल के बालक बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम में प्राचार्य विक्रम शर्मा स्कूल के समस्त अध्यापकों द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया बालक और बालिकाओं को साइकिल वितरण करने के लिए विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डग एवं मंडल के अध्यक्ष भारत सिंह डांगी जनपद सदस्य प्रतिनिधि रोडमल जनपद उपाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच जगदीश परमार वरिष्ठ नेता भोपाल सिंह मंडलोई जनपद सदस्य संजय मंडलोई सरपंच जगदीश माली सरकार समाज सेवक दिलीप जैन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज जाट जनपद सदस्य राजू भाई जाट भाजपा उपाध्यक्ष दीपक मंडलोई प्रसून मंडलोई ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री डॉ नरेंद्र लक्षकार कोषाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता नारायण सेठिया जगदीश सेठिया विनय शर्मा मुमताज भाई दिलीप भटनागर एवं भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे
=========
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, सीतामऊ में चार संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 25 अक्टूबर शुक्रवार को मंदसौर जिले के सीतामऊ में कार्यवाही के दौरान चार संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 25 अक्टूबर शुक्रवार को मंदसौर जिले के सीतामऊ में कार्यवाही के दौरान मेहता मावा भंडार से मावा, रमेश मावा वाले से मावा, आनंद होटल से मावे की बर्फी और भैरव नमकीन से मावा मिठाई के नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
==========
नगर परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने भाजपा की सक्रिय सदस्यता प्राप्त की
सीतामऊ- भाजपा सक्रिय सदस्यता अभियान अंतर्गत आज सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने भाजपा की पुनः सक्रिय नवीनीकरण सदस्यता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फॉर्म भर कर सदस्यता प्राप्त की,इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा, पूर्व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल अभियान प्रभारी राजेश गिरोठिया, विधायक प्रतिनिधि दिलीपसिंह लोगनी, नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा उपस्थित रहे।
========
सीतामऊ- चाकूबाजी ओर फायरिंग की घटना में फरार चल रहे आरोपी तौसीफ ओर मोसिम को सीतामऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
==========
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व मेला सभापति श्रीमती पमनानी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया
इस अवसर पर मेला समिति सदस्यगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, श्रीमती माया नीलमचंद भावसार श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, श्रीमती संगीता शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, श्रीमती दीपमाला मकवाना, श्रीमती निर्मला चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पार्षदगण श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी, आशीष गौड़ एडवोकेट, विक्रम भैरवे, नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार, अनूप माहेश्वरी, शेलेन्द्र गोस्वामी, राजेश सोनी ऐरावाला, बब्बू पमनानी, मो. आरिफ अंसारी, बंशी राठौर, जगदीश बैरागी, नपा उपयंत्री एस.पी. सिंह, नपा के गैराज सहायक जाकिर भाई, संजय खमेसरा भी निरीक्षण में साथ थे। नपाध्यक्ष एवं मेला सभापति के द्वारा मेला को भव्य रूप से आयोजित करने के संबंध में मेला समिति सदस्यों व कर्मचारियों के साथ आवश्यक चर्चा की गई तथा मेला की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर विचार विमर्श भी किया गया।
————-
नपा के द्वारा रोड़ों की पेचवर्क का कार्य जारी
मंदसौर। नगरपालिका परिषद के द्वारा नगर में इन दिनों रोड़ के पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गों की वे सड़के जो पेचवर्क करने योग्य है। उन पर पहले पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है। मुख्य बाजारों में पेचवर्क के बाद अन्य कॉलोनियों व अन्य स्थानेां पर भी पेचवर्क का कार्य किया जायेगा। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी के निर्देश पर नपा ने कालाखेत रोड़ नं. 1, रोड़ नं. 3, बस स्टेण्ड बाजाली मंदिर से नयापुरा रोड़ तक महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड से शुक्ला चौक तक पेचवर्क का कार्य पूर्ण कर लिया है। आगामी समय में दीपावली के पूर्व अन्य स्थानों पर भी पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है।
साप्ताहिक सेवा प्रकल्प के तहत चतुर्थ दिवस अपना घर के बच्चों को भोजन कराया
इस अवसर पर मंचासीन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक मारु, म प्र रीजन सहसचिव श्री कमलेश कटारिया, ग्रुप अध्यक्ष श्री अशोक झेलावत, श्रीमती चन्दा मारू, उपाध्यक्ष श्रीमती संजुला धींग, सचिव श्री गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष श्री सुनील मारू आदि मंचासीन थे।
पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश धींग, श्री नरेन्द्र मारू, ग्रुप सदस्य श्री दिलीप जैन (भालोट), श्रीमती शैफाली झेलावत, मारू ट्रस्ट के श्रीमति दीपा मारू, श्रीमती मुस्कान मारू, श्रीमती शशि मारू, श्री गर्वित मारू आदि उपस्थित थे।
ग्रुप अध्यक्ष अशोक झेलावत द्वारा उद्बोधन में मारू परिवार द्वारा मानव कल्याण हेतु किये जा रहे साप्ताहिक प्रकल्प की सराहना करते हुए अनुमोदना की तथा कहा कि मारू परिवार द्वारा हर वर्ष ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा का कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक मारू, व श्रीमती चंदा मारू का स्वागत किया। संचालन म प्र रीजन के सह सचिव श्री कमलेश कटारिया द्वारा किया गया। आभार सचिव गौरव मित्तल द्वारा माना गया।
========
अफीम नीति में देरी को लेकर 5 नवंबर को मंदसौर अफीम कार्यालय के सामने विशाल धरना
अफीम काश्तकार संगठन के नेता अमृतराम पाटीदार, वरिष्ठ नेता खूबचन्द शर्मा, तुलसीराम माली, दिलीप पाटीदार बुढ़ा और युवा योगेंद्र जोशी ने बताया कि वर्षों से किसानों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, सितम्बर माह में घोषित होने वाली नीति नवम्बर तक पहुंच गई कोई भी देरी का स्पष्ट कारण नहीं बता रहें हैं। सांसद लाचार और बैबस है केवल आश्वासन देकर इतिश्री कर रहें हैं। लगभग एक महीने की देरी होने से किसानों की चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक है। किसानों की उदासी मायूसी का भी नेताओं और सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। किसानों की भावना को देखते हुए अफीम काश्तकार संगठन ने 5 नवंबर को जिला अफीम कार्यालय के सामने प्रातः 11 बजे धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। अफीम नीति की देरी के विरोध में आयोजित इस धरने में सैकड़ो किसानों के एकत्रित होने की संभावना है।
प्रमुख किसान नेता अमृतराम पाटीदार ने अफीम कास्तकारों की अन्य मांगों 1995 से लगाकर के अभी तक कटे हुए सभी पट्टे बहाल किये जाये, प्रत्येक प्रत्येक किसान को दस दस आरी के लायसेंस दिये जाये, 10 हजार रूपये प्रति किलो अफीम का भाव किया जाये, सीपीएस पद्धति को समाप्त किया जाये और चिरा पद्धति लागू की जाए को भी केन्द्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा तथा मांग की जाएगी कि धारा 8/18और 8/29 में संशोधन किया जाये क्योंकि बैगुनाह लोगों को फंसाया जा रहा है।
श्री खुबचद शर्मा ने समस्त अफीम काश्तकार से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
=========
मन्दसौर -तस्कर प्रेम सुख पाटीदार के घर पर हुई चोरी यशोधर्मन थाने पर दिया गया कार्रवाई को लेकर आवेदन
======
सेवा गतिविधियां समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा देती है- विधायक श्री जैन
इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में विधायक निधि से स्कूल में फर्नीचर, झूले व चकरी लगाए
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री जैन ने कहा कि सेवा गतिविधियाँ समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा देती हैं। स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध कराने की इनरव्हील यह पहल आगे भी जारी रहे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाए। इनरव्हील क्लब मंदसौर अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए जरूरतमंद तक पहुंच कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। सुविधाओं को प्राप्त कर बच्चों के चेहरों की खुशी देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं क्लब के इस कार्य की प्रशंसा करता हूं।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने कहा कि जानकारी मिली थी कि स्कूल में बच्चे बारिश में गीली दरी पर बैठे रहें थे और ठंड में फर्श पर बैठने से ठंडक महसूस होती थी। उनके लिए अंडर वर्टिकल दिशां के हैप्पी स्कूल के अंतर्गत आज स्कूल में विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंचेज लगवाई गई। गांव के स्कूल में खुला मैदान तो है पर बच्चों के लिए कोई एक्टिविटी नहीं थी उसके अंतर्गत झूला और सी-सा लगवाया। वहां पर कुआं खुला था बच्चों की सुरक्षा देखते हुए उस पर भी लोहे की जाली लगाई गई। विधायकजी द्वारा स्कूल में फर्नीचर व खेल सामग्री हेतु राशि देकर अच्छा कार्य किया है।
ग्राम सरपंच गंगेश परमार ने कहा कि इनरव्हील क्लब की इच्छाशक्ति को विधायक श्री जैन द्वारा पूर्ण कर विद्यालय में सुविधा प्रदान की है निश्चित ही इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। स्कूल प्राचार्य ने अरविंद जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक विपिन जैन और इनरव्हील क्लब ने विद्यालय विकास में सहयोग प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में ग्राम इटाईली के आंगनबाड़ी केंद्र में क्लब की ओर से मदद के हाथ के बढ़ाते हुए जरूरतमंद के लिये अपने घर से साड़ी, बच्चों के कपड़े, शॉल, स्वेटर लाकर वहां पर रखें और जिन लोगों को जरूरत थी वह अपने हाथों से अपने पसंद की चीज लेकर गए। क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा कि ओर से आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए अक्षर ज्ञान की पुस्तक वितरित की गई। श्रीमती छाबड़ा द्वारा दीपावली पर्व को देखते हुए आंगनबाड़ी में महिलाओं को दीपक और रंगोली भी प्रदान की। क्लब द्वारा सभी बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट वितरित की गई।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष इंदु पंचोली, प्रीति छाबड़ा, कोषाध्यक्ष भावना बसेर, आईएसओ अंजना पटेल, किरण भामावत, पार्वती बसेर, नफीस, पुष्पा जोशी, कमला शर्मा, स्कूल स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। मंच संचालन इंदु पंचोली द्वारा किया गया व आभार सचिव सोनिया खिमेसरा द्वारा व्यक्त किया गया।
मंदसौर को संभाग बनाना हर दृष्टि से उपयुक्त है – श्री सिसोदिया
24 वें दिन पोस्टकार्ड अभियान को दिया अल्प विराम
दीपावली बाद व्यापक होगा अभियान
24 वें दिवस प्रदेश के पूर्व मंत्री और मंदसौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नरेंद्र नाहटा पोस्टकार्ड अभियान में उपस्थित हुए और आपने यहां संबोधित करते हुए कहा कि 1998 में तत्कालीन जिला सरकार में प्रभारी मंत्री के रूप में मेरे द्वारा मंदसौर को संभाग बनाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था। मंदसौर को संभाग बनाने की मांग कोई नई नहीं है मंदसौर में अनेक क्षमताएं हैं और मंदसौर के अनेक अधिकार भी हैं। उनमें से संभाग बनाना भी मंदसौर का एक अधिकार है मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे कार्यकाल में मंदसौर को संभाग बनाने के प्रस्ताव के बाद पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी अविभाजित मंदसौर जिले के सभी विधायकों को साथ लेकर इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया । श्री नाहटा ने कहा कि मैं बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा मंदसौर नागरिक मंच को जिन्होंने जनता को जोड़कर यहां इस मांग को प्रभावी ढंग से उठाया है।
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जनता का यह आंदोलन व्यर्थ नहीं जाएगा भौगोलिक दृष्टि से सामरिक दृष्टिकोण से दूरी को देखते हुए मंदसौर को संभाग बनाया जाना हर दृष्टि से उचित और उपयुक्त रहेगा। मैं जनता और नागरिक मंच की इस मांग के साथ सदैव खड़ा रहूंगा।
पूर्व विधायक और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर को संभाग बनाने की जन भावना को अभिव्यक्ति देते हुए मंदसौर नागरिक मंच ने निरंतर समर्पित भाव से जो यह अभियान शुरू किया है वास्तव में इसमें जन-जन की भावना जुड़ी है और पूर्णतया यह जनता और नागरिकों का जन आंदोलन निश्चित रूप से मंदसौर को संभाग बनाने की मांग को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। आपने कहा कि मंदसौर नीमच जिलों के सभी विधायकों के साथ मंदसौर को संभाग बनाने का प्रस्ताव तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा में हमने सौंपा था। उस प्रस्ताव की ड्राफ्टिंग करने का दायित्व भी मुझे ही दिया गया था विधानसभा भवन में ही बैठकर हमने मंदसौर को संभाग बनाने के प्रस्ताव की ड्राफ्टिंग तैयार की और दोनों जिलों के सभी विधायकों ने सम्मिलित रूप से यह प्रस्ताव तत्कालीन मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा।श्री सिसोदिया ने कहा कि हम रतलाम को संभाग बनाने का विरोध नहीं कर रहे हैं किंतु भविष्य में जिलों के पुनर्गठन परिसीमन में यदि गरोठ और जावरा जिले बनते हैं तो मंदसौर हर दृष्टि से संभाग मुख्यालय बनने के लिए उपयुक्त रहेगा। लगातार 24 दिनों तक मंदसौर की जनता ने संभाग बनाने की मांग पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से व्यक्त की है यह बड़ा ही सुखद अनुभव है कि मंदसौर क्षेत्र की जनता स्वेच्छा से इस आंदोलन से जुड़ी। श्री सिसोदिया ने कहा कि दीपावली के बाद मंदसौर नागरिक मंच ने इस आंदोलन के अगले चरण को संचालित किए जाने का निर्णय लिया है हम सब मंदसौर नागरिक मंच के साथ हैं।
आरंभ में मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर को संभाग बनाने की हमारी मांग को नीमच और जावरा क्षेत्र से भी पूरा समर्थन मिलेगा पिछले दिनों नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार से मंदसौर नागरिक मंच के प्रतिनिधि के रूप में ब्रजेश जोशी, डॉ. भानु प्रताप सिंह सिसोदिया और मेरी मुलाकात हुई उन्होंने इस अभियान पर अपनी सकारात्मक सोच प्रदर्शित करते हुए कहा है दीपावली के बाद मनासा और जावद के भी माननीय विधायकों माधव मारू और ओमप्रकाश सकलेचा से चर्चा कर और नीमच जिले के भी सामाजिक संगठनों और जनता को जोड़कर इस अभियान को सुदृढ़ किया जाएगा। इसी प्रकार जावरा के जागरूक नागरिकों ने भी भविष्य में जावरा जिला बनता है तो मंदसौर को संभाग मुख्यालय बनाने की अपनी भावना व्यक्त की है इस विषय में जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे से भी चर्चा हुई है उन्होंने भी मंदसौर को संभाग बनाने के आंदोलन में सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक ब्रजेश जोशी ने इस अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर से आरंभ हुए पोस्टकार्ड अभियान में 25 अक्टूबर तक निरंतर 24 वें दिन तक मंदसौर नगर व क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं स्वयंसेवी संगठन और आम जनों ने इस आंदोलन को पूरा समर्थन दिया।
श्री जोशी ने कहा कि मंदसौर नागरिक मंच एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां सभी नागरिक मंदसौर के हक की आवाज उठा सकते हैं। हमें खुशी है कि जो दो पूर्व जनप्रतिनिधि इस अभियान में आज सम्मिलित हुए हैं इन्होंने भी अपने जनप्रतिनिधित्व के कार्यकाल में मंदसौर को संभाग बनाने की प्रभावी पहल की। श्री नरेंद्र नाहटा जब जिले के प्रभारी मंत्री थे तब आपने यह प्रस्ताव शासन को भिजवाया और यशपाल सिंह सिसोदिया ने जागरूक विधायक की भूमिका निभाते हुए दोनों जिलों के विधायकों को शामिल कर यह प्रस्ताव शासन को तत्समय प्रेषित किया था। श्री जोशी ने बताया कि इन 24 दिनों में लगभग 80 संगठनों संस्थाओं और विभिन्न सामाजिक इकाइयों के प्रतिनिधि पोस्टकार्ड अभियान में शामिल हुए।उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम मंदसौर को पोस्ट संभाग बनाने की मांग के पोस्टकार्ड लिखे और आम जनों को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अभी इस अभियान को अल्पविराम दिया जा रहा है दीपावली बाद अगले चरण में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
24 वें दिन जिला राजपूत समाज और वैश्य महासम्मेलन के भी पदाधिकारियों प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। मंचासीन वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी राजपूत समाज के सचिव डीएस चंद्रावत वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा ने भी संबोधित किया।समाजसेवी प्रहलाद काबरा पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय पार्षद सुनीता भावसार,रमेश ग्वाला भी मंचासीन हो कर उपस्थित थे।
पोस्टकार्ड अभियान स्थल गांधी चौराहे पर प्रतिदिन अपनी सेवा देने वाले अजीजुल्लाह खान खालिद श्रीमती सीमा चोरड़िया, बंसीलाल टॉक और राधेश्याम मालवीय का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान भी किया गया।
24 में दिवस राजपूत समाज के सर्वश्री अजय सिंह चौहान, भोपाल सिंह सिसोदिया, भूपेंद्र सिंह राठौड़ हनुमत सिंह राणावत डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, निर्मल सिंह सिसोदिया, विजय सिंह राव, महेंद्र सिंह भाटी ,अवध सिंह चंद्रावत, बीएस सिसोदिया, राजीव प्रताप सिंह राणावत, नेपाल सिंह सिसोदिया, दिग्विजय सिंह सिसोदिया, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, के के सिंह भाटी, धर्मपाल सिंह देवड़ा, दशरथ सिंह चंद्रावत,शिव प्रताप सिंह राणावत, नेपाल सिंह राणावत, दिग्विजय सिंह सिसोदिया,रिपु दमन सिंह चंद्रावत, सत्येंद्र सिंह सोम, भानु प्रताप सिंह देवड़ा, इंद्रपाल सिंह राणावत, दौलत सिंह चौहान, शिव सिंह भाटी, लाल सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सिंह राणा, कुशाल सिंह शक्तावत ।विश्व महासम्मेलन के राकेश दुगड़, दिलीप सेठिया, संदीप जैन महेश मोदी, सचिन पाटनी, सुरेश सोमानी तथा प्रहलाद सोनी ,नरेंद्र कुमार त्रिवेदी नीरज चौधरी,सौरभ भाटी,संस्कार काला, अलफिया, अफ़ीजा तथा मंदसौर नागरिक मंच कोर कमेटी के सर्वश्री प्रदीप भाटी ,अभय डोसी, हिम्मत डांगी, उमेश पारिख रत्नेश कुदार,नटवर भाई पारिख उपस्थित थे। संचालन ब्रजेश जोशी ने किया आभार प्रदीप भाटी ने माना।