कंजार्डा मनासा मार्ग पर चाकू की नोक पर ट्रक ड्राइवर के साथ हाथापाई
इस मार्ग पर आए दिन लूटपाट व चोरी की वारदात होती रहती है
कंजार्डा मनासा मार्ग पर शाम ढलते ही चोरी की घटनाएं होना शुरू हो जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 5 बजे ट्रक में एक व्यापारी की तेल की केने मनासा से आ रही थी, तभी बीच रास्ते में दो अज्ञात व्यक्ति मनासा से ही ट्रक के पीछे लग गए, जिनके पास फैशन प्रो लाल गाड़ी थी। ट्रक ड्राइवर ने उन्हें कई बार साइड दी, लेकिन वह आगे नहीं निकले। रावतपुरा के यहां मौका पाते ही वे ट्रक के ऊपर चढ़ गए और एक केन चलती ट्रक में से उतार दी। ट्रक ड्राइवर ने साइड ग्लास में देखा तो एक केन रोड पर दिखी। उसे संदेह हुआ तो उसने कुछ आगे आकर ट्रक रोकी देखा तो एक व्यक्ति ट्रक के ऊपर से केन उतार रहा था। दूसरा नीचे खड़ा था। आनन-फानन में उनसे कैन छूट गई। ड्राइवर को उन्होंने मारा और केन लेकर भागने का प्रयास किया तो ड्राइवर के और उनके बीच हाथापाई हुई, लेकिन वे चाकू की नोक पर एक केन ले जाने में सफल रहे। दूसरी केन फूट जाने के कारण वहीं छोड़ गए। दिनदहाड़े ऐसी लूट की घटना इस मार्ग पर होना पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान देकर शीघ्र कार्यवाही करें।