खेलमंदसौरमंदसौर जिला

जाबालि कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बागाखेड़ी,  हाड़ी पिपल्या, सिखेड़ी व परवलिया रही विजेता


प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 27 अक्टूबर रविवार को

 मंदसौर। मॉ जोगणिया माता सेवा समिति प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के तत्वावधान में नूतन क्रिकेट स्टेडियम में मां जोगणिया माता जाबालि कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठें दिवस बागाखेड़ी,  हाड़ी पिपल्या, सिखेड़ी व परवलिया विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 27 अक्टूबर को नूतन स्टेडियम मंे खेला जाएगा।
षष्टम दिवस अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य (संघ) रामचन्द्र पाण्डेय, प्रांतीय घोष प्रमुख (रतलाम) माधव काकरणी, सरपंच प्रकाश सौलंकी, संघ चालक इंदौर बैंक अधिकारी गिरीश केलकर, महंत जितेन्द्रदासजी महाराज सीतामऊ, प्रांत सहसंयोजक चेनराम जैन, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, वरिष्ठ पत्रकार संजय लोढ़ा, युवा पत्रकार ललित पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार, अर्जुन सोनी, वरदीचंद कुमावत, दिनेश पाण्डेय, कन्हैयालाल सोनगरा, हिम्मत डांगी, महेश जुनवाल, छोटू भाई, नाहरूखां मेव, अयुब भाई, राजू कुमावत, अशोक पालीवाल, पिंकेश चोरड़िया ट्रस्ट सचिव घुमंतु उत्थान समिति मालवा प्रांत, अशोक कर्नावट, भारत दाहिमा, इन्दुसिह मोहनिया, सूरजमल दाहिमा, जगदीश चंदेल, स्वदेशी जागरण मंच के अंकुश पालीवाल, दिलीप व्यास, राजेश चौहान, अभिजीतसिंह मण्डलोई, श्यामसिंह चौहान, राकेश दाहिमा, विक्रम बग्गड़, कमलसिंह चौहान, जसवंत टेलर, लखन व्यास, दरबारसिंह मण्डलोई, लक्ष्मणसिंह राजा, आशीष जादौन, राजेश पालीवाल, सुमनसिंह कुशवाल, नगेन्द्र क्षोत्रीय आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने माँ जोगणिया माता एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजन के सूत्रधार रविप्रताप सिंह बुंदेला ने बताया कि फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर रविवार को दोप. 3 बजे खेला जाएगा। जो भी टीम विजेता होगी उनको 31 हजार रू. का नगद पुरस्कार, चमचमाती विजेता ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 11 हजार रू. का नगद पुरस्कार व चमचमाती ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक सहित अन्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही टूर्नामेंट में सहयोगियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
सभी अतिथियों का स्वागत मोती की माला पहनाकर प्रांत टोली विनोद मेहता, रूपदेव सिसोदिया, वासुदेव धनगर, राधेश्याम लोहार, देवीलाल सुनार्थी, बंटी दायमा, मुकेश दायमा, विजय शर्मा, बनवारी जी, नवीन खोखर, ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया।
आज के मैच के पिच क्यूरेटर निलेश खोखर लक्की, अंपायर वेदांत व्यास, केशव मादलीय अब्बू अमन स्कोरर मिहिर सोलंकी रिदम नाहटा व रहे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम लोहार सीतामऊ ने किया एवं आभार विनोद मेहता ने माना।
इनके बीच हुए मैच- षष्टम दिवस 10-10 ओवर के चार मैच हुए। पहला मैच परवलिया व बागाखेड़ी के बीच हुआ। जिसमें परवलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की उन्हांेने 10 ओवर में 76 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बागाखेड़ी ने संघर्ष करते हुए 10 ओवर में 75 रन ही बना सकी। मात्र 1 रन से बागाखेड़ी हार गई। मैन ऑफ द मैच आकाश रहे। दूसरा मैच काल्याखेड़ी व हाडी पिपलिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हाडी पिपलिया ने क्षेत्ररक्षण को चुना और काल्याखेड़ी को बेटिंग के लिये आमंत्रित किया। निर्धारित 10 ओवर में काल्याखेड़ी ने 62 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए हाड़ी पिपल्या ने कशमकशम मैच में 64 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अक्षय को दिया गया। तीसरा मैच सिखेड़ी व निरधारी के बीच खेला गया। सिखेड़ी ने टॉस जीतकर निरधारी को बेटींग करने हेतु आमंत्रित किया। निरधारी ने 10 ओवर में 61 रन बनाये। सिखेड़ी ने जवाब में 62 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अक्षय रहे। चौथा मैच सिखेड़ी-2 व परवालिया के बीच हुआ। सिखेड़ी-2 ने निर्धारित मात्र 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में परवलिया ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान में ही 37 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच आकाश रहे।
आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों से नूतन स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित हो रहे क्रिकेट मैच में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}