अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल से 7 बच्चों का खेल प्रतियोगिता में स्टेट के लिए चयन हुआ
============
शामगढ- मन्दसौर जिले के शामगढ के अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल के 7 बच्चो का चयन स्टेट के लिये हुआ जिसमे 4 बालक एवं 3 बालिकाए शामिल है अल्फोंसा स्कूल के खेल शिक्षक नारायणसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की 1 ऑक्टोम्बर को सभी बच्चे सम्भाग उज्जैन खेलने के लिए गए थे वहां प्रथम आने पर 7 बच्चों का चयन स्टेट के लिये हुआ। जिसमें शामगढ से 14 वर्षीय शौर्य गेरा , दुर्गेश व्यास , सक्षम पंवार , शकीना अत्तारिया 3 नवंबर से 8 नवंबर तक प्रदेश के छतरपुर में खेलने जायेगे वही 17 वर्ष के बच्चे नावेद खान , निधि भटनागर , अक्शा अत्तारिया 3 नवंबर से 7 नवंबर तक प्रदेश के भोपाल खेलने जायेगे ये सभी बच्चे ऊंचीकूद, लंबीकूद, 100×4 रिले, 80 मीटर हडल, 400 मीटर हड़ल, हेयर थ्रो, के एथेलेटिक गेम्स में विजेता हुए है। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल के विवेक कुमार राज्यस्तरीय में 2 गोल्ड मैडल जीते थे एवं नेशनल तक खेलकर स्कूल एवं नगर का नाम गोरवांतित किया था जिन्हें सरकार की तरफ से 51000 हजार रुपये की राशि बतौर इनाम भेंट की गई थी हम इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।