नीमचमध्यप्रदेश

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कुकड़ेश्वर में जांच दल ने कार्यवाही की

जाँच के दौरान संस्थानों से लिए खाद्य पदार्थों के 6 नमूने

नीमच 25 अक्टूबर 2024

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कुकडेश्वर में कार्यवाही करते हुए साईं कृपा किराना बस स्टैंड,श्री गणेश किराना बस स्टैंड,पोरवाल किराना बस स्टैंड ,होटल असली गुरु चेला बस स्टैंड,श्रीदेव दूध डेयरी मैन रोड , गुरुकृपा स्वीट्स बस स्टैंड कुकड़ेश्वर का निरीक्षण कर जांच करवाई की गई खाद्य सुरक्षा टीम ने चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से कुल 39 खाद्य पदार्थों की प्राथमिक जांच की और श्रीदेव दूध डेयरी से एक नमूना मिश्रित दूध लूज, गुरुकृपा स्वीट्स से एक नमूना मावा बर्फी लूज, श्री गणेश किराना स्टोर से 2 नमूने एक डेयरी बेस्ट घी पैक व एक नमूना कमल गोल्ड बेसन पैक,पोरवाल किराना स्टोर बस स्टैंड से 2 नमूने जिसमें 1 नमूना सोना ब्रांड हल्दी पाउडर पैक व एक नमूना सोना ब्रांड तेजा मिर्ची के लिये गए। जिनको जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल एवं इंदौर लेबोरेटरी भेजा जा रहा है।जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।,दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Xxxxxxxxxxxxxxcxxxcx

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}