ग्राम वासियों ने देश भक्ति व वात्सल्यता मय भाव से अग्नि वीरों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी
===============
ग्राम वासियों ने देश भक्ति व वात्सल्यता मय भाव से अग्नि वीरों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी
सुवासरा।मंदसौर जिले के ग्राम घसोई के रामसिंह गोपाल सिंह देवड़ा, नारायण सिंह कुमेर सिंह देवड़ा सोमदेव, सत्यनारायण धनगर गुर्जर भारतीय अग्नि वीर योजना मे चयनित होकर प्रशिक्षण के लिए प्रस्थान के अवसर पर समस्त ग्राम वासियों ने देश भक्ति व वात्सल्यता मय भाव से वीरो का स्वागत और उत्साह वर्धन के साथ निष्ठा पूर्वक सफलतम देश सेवा और सेवाकाल सकुशल पूर्ण करने की शुभकामनाएं प्रदान की। पंडित नाथूलाल व्यास ने अपने आशीर्वाद वचन में कहा कि पैसा तो हर कोई काम लेता है परंतु देश सेवा की बात कुछ अलग है।अवसर पर उपस्थित कार्यरत अग्नि वीर के पिता विजय बहादुर सिंह देवड़ा ने कहा कि जितनी खुशी मुझे के मेरे बालक के चैन के लिए हुई थी उससे ज्यादा खुशी मुझे आज चयनित बालकों के लिए हुई है और सेवाकाल प्रशंसनीय हो ऐसी शुभकामनाएं दी।महेश कुमार सोनी हिंदू जागरण मंच ने उक्त अवसर पर कहा की देश सेवा करने वाला तो सम्माननीय होता ही है साथ में उसका परिवार, कुटुंब भी सम्माननीय हो जाता है जैसे चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे देश सेवा में देश के लिए सम्मानित चिरकाल तक रहेंगे परंतु आज उनके परिवार को भी देश में सम्मान मिलता है।निश्चित ही अग्निवीर सम्मान के पात्र हैं, परंतु आज उनके परिवार को भी गोरवान्वित होने का अवसर मिला है जिन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को देश सेवा के लिए समर्पित किया।धन्य है वे चयनित अग्निवीर जिन्होंने अपने परिवार ही नहीं अपने समाज और गांव का नाम रोशन किया। चयनित अग्नि वीरों की लगन और मेहनत को धन्य है वह जिन्होंने चयनित अग्नि वीरों को उत्साहवर्धन व सही दिशा में ज्ञान दिया।करोड़ों रुपए की संपत्ति कमाने के बाद सम्मान मिलता है उसमें और भारतीय रक्षा सेवा के लिए अपने आप को समर्पित कर देने पर मिले सम्मान और निष्ठा में जमीन आसमान का अंतर होता है।अवसर पर परिवार वह आत्मीय जनों की वात्सल्यता से आंखें डबडबा गई।परंतु हमें पन्नाधाय से प्रेरणा लेनी होगी।यह साहस और देशभक्ति का विषय है यह महाराणा प्रताप और शिवाजी की कर्मभूमि है। भारत के हर नागरिक के रगों में देश धर्म का भाव लेकर रक्त उबलता रहता है। अवसर पर पूर्व सरपंच कन्हैयालाल धनगर चयनित अग्निवीर के दादाजी और उनका परिवार नाहर सिंह गुर्जर ओंकार लाल गुर्जर देवनारायण मंदिर पंडित घनश्याम गुर्जर इंद्रमल गुर्जर राजाराम गुर्जर प्रकाश गिरी नागु गिरी भवानी लाल गुर्जर चयनित अग्नि वीर के पिता श्री कुमार सिंह देवड़ा चयनित अग्निवीर के पिता श्री गोपाल सिंह देवड़ा और उनके परिवार उनकी माताएं कृष्णपाल सिंह देवड़ा श्याम सिंह देवड़ा बगदी राम गुर्जर नागुलाल गुर्जर पर्वत लाल गुर्जर राजेंद्र विश्वकर्मा सोनू सिंह देवड़ा नरसिंह देवड़ा जसवंत सिंह देवड़ा अन्य बहुत सारे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।