समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 अक्टूबर 2024 शुक्रवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
प्रापर्टी ब्रोकर्स प्लॉट को हड़पने की कर रहे है कोशिश, रोकने पर दे रहे है जान से मारने की धमकी
मन्दसौर। श्रीमती श्यामाबाई पति सूरज नकवाल निवासी नरसिंहपुरा आठ क्वार्टर ने वाय.डी. नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि मैं पूर्व में नगरपालिका की सफाई कर्मचारी रही हूॅ। मैंने अपने मेहनत के पैसे से कर्मचारी आवास निगम की कॉलोनी जो कि गांधी नगर के पास है उसमें प्लॉट नं. ईडल्यूएस-11 क्रय किया था। और उसका आवंटन लेटर व सभी दस्तावेज मेरे पास है। और वर्ष 2004 से ही इस भूखण्ड जिसकी साईज लगभग 600 फीट है उस पर स्वामित्व व आधिपत्य मेरे परिवार का चला आ रहा है और उस प्लॉट पर पिल्लर व सीमा चिन्ह भी लगाये हुए है।
एक प्रापर्टी ब्रोकर्स सुनील परिहार निवासी स्नेह नगर अभिनंदन क्षेत्र व उसका साथी नरेन्द्र व्यास निवासी पंचवटी कॉलोनी संजीत रोड़ दोनों पिछले कुछ दिनों से इस प्लॉट को हड़पने का प्रयास कर रहे है और बाजार से लोगों को ले जाकर इस प्लॉट को बेचने की कोशिश कर रहे है। इसके बारे में मुझे व मेरे पुत्र राकेश नकवाल को दिनांक 22.10.2024 को पता लगा तो उसने इन दोनों से चर्चा की और उन्हें समझाने की कोशिश की ओर उनसे इस प्लॉट के संबंध में कोई दस्तावेज हो तो मांगे तो उन्होंने पहले तो दस्तावेज दिखाने में आनाकानी की और बाद में और किसी स्थान के दस्तावेज जिसका इस भूखण्ड से कोई संबंध नहीं है और ऐसे प्लॉट जिसकी साईज 1000 वर्गफीट है उसके दस्तावेज बताये और कहा कि तू अपने प्लॉट को भूल जा और यह प्लॉट हमारा है और मेरे पुत्र के साथ इन दोनों ने झूमा झपटी की और जान से मारने की धौंस दी और कहा कि मैं इस प्लॉट पर भराव करूंगा। सुनील परिहार जो कि अपने आपको एक प्रापर्टी ब्रोकर्स बताता है और उसका इस प्लॉट से कोई लेना देना नहीं है। और जो कागज बताये गये उसमें भी उसका व उसके परिवार का कोई नाम नहीं है वह मेरे पुत्र को धमकी दे रहा है और प्लॉट को बेचने की कोशिश कर रहा है। नरेन्द्र व्यास जो प्रापर्टी बोकर्स है उसने मेरे पुत्र को जाति सूचक शब्दों से भी गालियां दी और उसे जान से मारने की धौंस दी।
सुनील परिहार जो कि अपने आपको प्रापर्टी ब्रोकर्स बताता है वह सोश्यल मीडिया के माध्यम से मेरे व मेरे प्लॉट के बारे में भ्रामक खबरे फैला रहा है और प्लॉट को बेचने की कोशिश कर रहा है। सुनील परिहार व नरेन्द्र व्यास के द्वारा पिछले तीन दिवस से लगाकर मुझे मेरे परिवार को धमकियां दी जा रही है कि मै तुम्हारे हाथ पैर तुड़वा दूंगा। श्रीमती श्याम नकवाल ने आवेदक के रूप में वाय.डी. नगर थाना प्रभारी को आवेदक देकर दोनों आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
============
सांवरियाजी को चढ़ाया चांदी निर्मित कमल का फूल
मेवाड़ के श्री सांवलिया जी मंदिर में मन्दसौर जिले क़े गरोठ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीतसिंह चौहान ने चांदी से बना कमल का फूल भेंट किया। इसमें कमल का फूल भाजपा पार्टी का चिन्ह जैसा दिखाया गया है। मंदिर मंडल ने गरोठ से आए भक्त रणजीतसिंह चौहान,पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ व अन्य भक्तों का ओढ़ना पहनाकर व प्रसाद भेंट कर स्वागत किया।
===========
फरियादी के साथ में पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार एवं हथकड़ी डालने के मामले में एसपी का नाम सोपा ज्ञापन
शामगढ़- चंदवासा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बरडिया ऊंचा गांव मे पारिवारिक विवाद को लेकर फरियादी महेंद्र सिंह के साथ पुलिस ने गंभीर अफराध के आरोपी जैसा सुलूक करते हुवे हथकड़ी डालने एवं पुलिस के द्वारा धमकाने को लेकर आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के दुर्व्यवहार एवं रिश्वत लेने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सोपते हुए एएसआई को हटाने की मांग की।
=================
खाद्य विभाग के अधिकारी कि चुनिंदा दुकानों की जांच
शामगढ़- आज त्यौहार को देखते हुवे खाद्य विभाग के अधिकारी कि आज नगर में आमद, चुनिंदा दुकानों की खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है जब तक यह जांच पूरी होकर आएगी तब तक दुकान वाले दीपावली के त्यौहार में मावे से बनी मिठाई पूरी तरह खपा चुके होंगे।
==========
गांधीसागर अभयारण्य में 28 चीतल छोड़े गए
मंदसौर 24 अक्टूबर 24/ गांधीसागर अभयारण्य में प्रचलित चीता पुनर्स्थापना योजना अंतर्गत चीता बाड़ा क्षेत्र में शाकाहारी वन्यप्राणियों के प्रे बेस बढ़ाने हेतु प्रदेश के अन्य संरक्षित क्षेत्रों से 1250 चीतल स्थानांतरित किया जाना है। जिसके तहत कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मंडला से लाए गए 18 नर एवं 10 मादा कुल 28 चीतल को गांधीसागर अभयारण्य चीता फेसिंग क्षेत्र में छोडा गया । अब तक गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में 120 नर एवं 314 मादा कुल 434 चीतल छोड़े गए हैं। अब अभयारण्य क्षेत्र में चीतल के समूह देखे जा रहे हैं।
===============
शासकीय माध्यमिक विद्यालय टोलखेड़ी में स्कूल के बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरण की गई
मंदसौर 24 अक्टूबर 24/ शासकीय माध्यमिक विद्यालय टोलखेडी में स्कूल के बच्चों को नि:शुल्क साईकिल का वितरण किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा द्वारा छात्रों को माला पहनाकर साइकिल वितरण की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जन प्रतिनिधि, स्कूल प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद थे।
==========
सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय में योग की कक्षाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
मंदसौर 24 अक्टूबर 24/ सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर में फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मेडिकल के विषयों के साथ में ध्यान ,योग की कक्षाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएमसी द्वारा जारी फाउंडेशन कोर्स के दिशा निर्देशों के अनुरूप मेडिकल कॉलेज मंदसौर में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की समस्त तैयारी एवं संचालन छात्र-छात्राओं द्वारा ही शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य एवं कविता पाठ किया गया। छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी संगीत एवं नृत्य में अभिरुचि दर्शाता है। प्रातः कालीन समय में योग कक्षा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय द्वारा छात्रों की योग कक्षा हेतु मंदसौर के योग गुरु श्री एसके जैन द्वारा छात्र-छात्राओं को योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम तथा कपालभाति का अभ्यास कराया गया। साथ ही योग गुरु द्वारा मनुष्य के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु योग का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालय के चिकित्सक एवं अधिष्ठाता डॉक्टर शशी गांधी उपस्थित रहे।
========
========
नापतौल विभाग ने मिठाई एवं नमकीन दुकानों का किया निरीक्षण
मंदसौर 24 अक्टूबर 24/ निरीक्षक नापतौल मंदसौर के द्वारा दीपावली त्यौहार आने की दृष्टि से नापतौल अधिनियम और नियम के अंतर्गत मिठाई एवं नमकीन दुकानों की जांच का विशेष अभियान चलाया। जिसमें नमकीन पैकेज वस्तुओं पर नियमानुसार आवश्यक घोषणा नही होने और विक्रय हेतु प्रदर्शित करके रखने के कारण निम्न दुकानों / संस्थानों के विरूध्द अनियमित्ताएं पाये जाने से अपराधिक प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गई। जिसमें पालीवाल श्री नमकीन , रेल्वे स्टेशन , मंदसौर, चौहान सुपर मार्ट, अग्रसेन नगर, मंदसौर, रूद्र नमकीन, गीताभवन रोड, मंदसौर, मयूर के नमकीन एण्ड मसाले, पदमावती रिसोर्ट के सामने, मंदसौर, मालवा नमकीन, गीताभवन रोड के पास, मदंसौर, मण्डवारिया स्वीट्स एवं नमकीन, बस स्टेण्ड, मल्हारगढ, बीकानेर स्वीट्स, मल्हारगढ, श्री बालाजी नमकीन भण्डार, गांधी चौक, मल्हारगढ, विनायक प्रोव्हीजन, पिपलियामण्डी, कन्हैया स्वीट्स, पिपलियामण्डी, श्याम मिष्ठान भण्डार, पिपलियामण्डी, नाकोडा नमकीन भण्डार, पिपलियामण्डी, गुप्ता रेस्टोरेन्ट, पिपलियामण्डी, रत्नावत नमकीन भण्डार, पिपलियामण्डी में जांच की गई।
निरीक्षक नापतौल मंदसौर ने उपभोक्ताओ को जागरूक करने के उदेश्य से पैकेज वस्तुएं खरीदते समय निम्नलिखित घोषणाऐं अवश्य देखने हेतु आग्रह किया कि निर्माता / पैककर्ता का नाम व पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुध्द मात्रा, M.R.P. (incl.of all taxes), यूनिट सेल प्राईज, Best Before का माह व वर्ष एवं उपभोक्ता शिकायत करने के लिये व्यक्ति / कार्यालय का नाम, पता , टेलीफोन नंबर और ई–मेल पता के साथ – साथ M.R.P. से अधिक पर विक्रय करना या M.R.P. को काटकर / मिटाकर/ स्टीकर लगाकर बढाया गया हो। यदि उपरोक्त अनियमित्ता पायी जाये तो विभाग को शिकायत कर सकते है । दुकान संचालकों को निर्देशित किया है कि नियमानुसार आवश्यक घोषणाऐं वाले पैकेज वस्तुओं का ही विक्रय करें और मिठाई विक्रेता मिठाई की तौल के साथ डिब्बा का वजन सम्मिलित ना करें अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जावेगी।
=======
माय छोटा स्कूल में गुरु पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन संस्कार करवाया गया
मंदसौर । माय छोटा स्कूल, डॉक्टर टोपनदास स्मृति सेवा संस्थान एवं मल्टीनेशनल झंडू कंपनी द्वारा गुरु पुष्य नक्षत्र के अवसर पर 24 अक्टूबर को माय छोटा स्कूल में स्वर्ण प्राशन संस्कार औषधि का निशुल्क सेवन करवाया गया ।
डाँ. टोपनदास स्मृति सेवा संस्थान के डाँ. गिरीश शर्मा एवं माय छोटा स्कूल की संचालिका श्रीमती लवीना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्ण प्राशन संस्कार पूर्णतया सुरक्षित औषधि जो कि बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है और उनकी बार-बार होने वाली बीमारियों से बचाती है । आपने बताया कि आजकल के मौसम में जो बच्चे बार-बार बीमार होते हैं उन्हें गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन स्वर्ण प्राशन संस्कार करवाया जाता है । स्वर्ण प्राशन संस्कार स्वर्ण औषधियों द्वारा निर्मित होता है जो की बहुत महंगा होता है पर माय छोटा स्कूल के बच्चों को ,माय छोटा स्कूल तथा डाँ. टोपनदास स्मृति सेवा संस्थान एवं मल्टीनेशनल झंडू कंपनी द्वारा यह औषधि गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन निशुल्क पिलाई जा रही है । माता-पिता के लिए एक बहुत सुनहरा अवसर है और माता-पिताओं के लिए एक विशेष सूचना की यह स्वर्ण पाषाण संस्कार बिल्कुल सुरक्षित है ।
=========
मतदाता शिक्षा और जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान को नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 मिलेगा
मीडिया संस्थान 10 दिसम्बर तक प्रस्ताव भेज सकेंगे ,चार श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार
मन्दसौर 24 अक्टूबर 24/ मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिये सर्वोत्तम अभियान चलाने वाले मीडिया संस्थानों को भारत निर्वाचन आयोग नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 चार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान करेगा। आयोग ने 10 दिसम्बर 2024 तक संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता शिक्षा और मतदान जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान के लिये नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 प्रदान किये जायेंगे। मीडिया संस्थानों को यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने और मतदान के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये चलाये जा रहे उत्कृष्ट अभियानों को प्रोत्साहित करने के लिये दिये जायेंगे। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाइन (इंटरनेट एवं सोशल मीडिया श्रेणियों में पृथक-पृथक पुरस्कार दिये जायेंगे। वर्ष 2024 में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मीडिया संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न चार श्रेणियों में अपने प्रस्ताव भेजने होंगे। सभी नामांकनों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जूरी द्वारा विचार कर निर्णय लिये जायेंगे।नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 से संबंधित विस्तृत विवरण (मेमोरेण्डम) कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in और जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। श्री राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001 पर प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं। संस्थान अपने प्रस्ताव मेमोरेण्डम में लिखी शर्तों का पालन करते हुए ई-मेल एड्रेस media-division@eci.gov.in पर भी भेज सकते हैं।
==========
“राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ” एवं प्रशासनिक सेवाओं के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन”
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राणिकी विभाग , स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ IQAC प्रकोष्ठ द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिनांक 24.10.2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31.10.2024 के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ” एवं प्रशासनिक सेवाओं के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.सी.गुप्ता. के मार्गदर्शन में किया गया ।जिसमे महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी ने विद्यार्थियों को अपने संदेश में बताया कि हमारे देश में राष्ट्रीय एकता सदियों से बनी रही है जिसके लिए भारत माता के वीर सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल जी का योगदान और उनके आदर्शों को हमें आत्मसात करके राष्ट्रीय एकता की भावना को बायरखाने का कार्य करना है जिसकी जिम्मेदारी आज की युवा पीढ़ी पर है। प्राचार्य डी.सी गुप्ता ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय एकता की भावना एकीकृत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण की दृष्टि को दर्शाता है, डॉ उषा अग्रवाल IQAC प्रभारी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई ।
विज्ञान संकाय सी सी ई प्रभारी खुशबू मंडोवरा के संयोजन में प्रोफेसर सायमा परवीन,प्रो. रजत जैन प्रोफेसर अनिल आर्य, प्रोफेसर योगेश सैनी, प्रोफेसर योगेश पटेल सहित महाविद्यालय की प्राध्यापको द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम द्वारा महाविद्यालय की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।
प्राणिकी विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन के लिए प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.संदीप सोनगरा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता में प्रशासनिक सेवाओ में की महत्ता बताते हुए दिए गए प्रशासनिक सेवाओं में अवसर विषय पर सरदार पटेल के व्यक्तित्व को बताते हुए कहा कि सरदार पटेल भारत के बिना रक्त भाई राष्ट्रीय एकीकरण के युग पुरुष हैं जहां राष्ट्र को एक करने में रक्त की नदियां बही यह काम सरदार पटेल ने अपनी बुद्धिमत्ता के द्वारा बहुत ही कम समय में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में प्रदान किया । इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान में प्रशासनिक सेवा परीक्षा के स्वरुप, परीक्षा की तैयारी एवं देश के लिए उपयोगिता बताते हुए संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की ।
उक्त कार्यक्रम में विभाग के प्रो सिद्धार्थ बरोड़ा प्रो शिखा ओझा प्रो प्रकाश दास प्रो कुंदन माली सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की I
==========
पोस्टकार्ड अभियान के 23 वें दिन सकल ब्राह्मण समाज कर सलाहकार संघ और मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा बने सहभागी
इस अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा ने कहा कि मंदसौर क्षेत्र की जनता की संभाग बनाने की मांग वर्षों से चली आ रही है मंदसौर जिले से भी जिला योजना समिति द्वारा और मंदसौर नीमच जिलों के विधायकों ने मंदसौर को संभाग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज रखा है शासन को यह मांग तत्काल पूरी करनी चाहिए।
चेतन जोशी ने कहा कि जनता को यह आंदोलन सड़क पर करना पड़ रहा है यह आश्चर्य की बात है सरकार को तत्काल मंदसौर क्षेत्र की जनता की मांग और भावना का ध्यान रखते हुए मंदसौर को संभाग बनाने की घोषणा करनी चाहिए।
कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश पारिख ने कहा कि मंदसौर के विकास की एक नई संरचना का निर्माण होना बहुत जरूरी है जिसमें संभाग बनने से बहुत अनुकूलताएं प्राप्त होगी।वर्तमान में इस क्षेत्र में नई पीढ़ी अपने करियर की संभावना यहां क्षीण देखकर महानगरों की ओर रुख करती हैं मंदसौर यदि संभाग बनेगा तो प्रतिभाओं का पलायन रुकेगा मंदसौर के बच्चे मंदसौर में ही अपने परिवारों के साथ रहेंगे पारिवारिक सामाजिक व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहेगी।
राजेश पाठक ने कहा कि यह बड़ा ही अचरज है कि इतने सक्षम जनप्रतिनिधियों के रहते जनता को यह आंदोलन करना पड़ रहा है। सुविधाओं के अभाव में बच्चे बाहर चले जाते हैं बाहर पढ़ते हैं और फिर बाहर के ही होकर रह जाते हैं परिवार से नगर से समाज से उनकी दूरियां हो जाती है ऐसे में मनुष्य जीवन का एक बड़ा भाग उनका रिक्त ही रह जाता है। मोहनलाल शर्मा ने कहा कि आर्थिक सामाजिक पारिवारिक सभी तरह की परिस्थितियों को बेहतर रखने के लिए मंदसौर को संभाग बनाया जाना आवश्यक है। सोहन लाल कोठारी ने कहा कि अब इस क्षेत्र के विकास का एक यही रास्ता दिख रहा है कि मंदसौर को संभाग बनाया जाए। मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर क्षेत्र का सुनहरा भविष्य संभाग बनने पर ही साकार होगा इसलिए सरकार को हमारी मांग को देखते हुए तत्काल मंदसौर को संभाग बनाना चाहिए।
पोस्टकार्ड अभियान के 23 वें दिन सकल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, चेतन जोशी, राजेश पाठक, पं. कृष्ण वल्लभ शर्मा,प्रद्युमन शर्मा ,डॉ घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी ओम प्रकाश शर्मा, राजेश दुबे, कैलाश चंद्र पांडेय, राजेंद्र कुमार चाष्टा मंदसौर कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष मुकेश पारिख, सोहनलाल कोठारी, आयुष जैन जय पारिख, योगेश जैन, यश पारिख, विकास भंडारी, प्रकाश लालवानी, मनीष मित्तल, लोकेंद्र जैन, महावीर पाटनी, कमल डोसी, मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा अध्यक्ष रानी अग्रवाल, तथा साक्षी जैन, उषा कुमावत, पल्लवी नागदा, वंदना त्रिवेदी, अलका जैन ,प्रिया पालीवाल, विद्या डोसी सुमन वर्मा श्वेता पालीवाल आदि उपस्थित थे।
प्रतिदिन के अनुसार अजीजुल्ला खान खालिद राधेश्याम मालवीय बंसीलाल टॉक श्रीमती सीमा कोरिया नटवर भाई पारीक ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
25 अक्टूबर को अभियान का होगा अल्प विराम
पोस्टकार्ड अभियान स्थल पर 23 में दिन मंदसौर नागरिक मंच कोर ग्रुप के सदस्य गण गुरुचरण बग्गा, नरेन्द्र अग्रवाल,ब्रजेश जोशी,उमेश पारिख प्रदीप भाटी,रत्नेश कुदार तथा डॉ घनश्याम बटवाल,नंदू भाई आडवाणी, राजेश दुबे आदि ने मंदसौर को संभाग बनाओ आंदोलन के अंतर्गत चल रहे पोस्टकार्ड अभियान को दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए 25 अक्टूबर को अल्पविराम दिए जाने की घोषणा की। मंदसौर नागरिक मंच द्वारा यह जानकारी दी गई है कि दीपावली के पश्चात संभाग बनाओ आंदोलन के तहत के अगले चरण की शुरुआत की जाएगी।
25 अक्टूबर शुक्रवार को पोस्टकार्ड अभियान के अल्पविराम के अवसर पर पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया और पूर्व मंत्री और मंदसौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नरेन्द्र नाहटा भी अभियान में सम्मिलित होंगे। साथ ही राजपूत समाज और वैश्य समाज के भी प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। मंदसौर नागरिक मन से नए पोस्टकार्ड अभियान में अभी तक जिन संगठनों संस्थाओं और सामाजिक इकाइयों ने भाग लिया है उनके पदाधिकारी और प्रतिनिधियों तथा मंदसौर नगर के गणमान्य जनों से अनुरोध किया है कि पोस्टकार्ड अभियान के इस चरण के पूरा होने के अवसर पर गांधी चौराहा पर 25 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे अवश्य सम्मिलित हों। यह जानकारी कार्यालय प्रभारी प्रदीप भाटी ने दी।
===============
श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर होगी भव्य रंगारंग आतिशबाजी, धरती व आकाश जगमगाएंगे
बड़े बालाजी मंदिर समिति द्वारा 30 को विशाल शाही महाआरती का आयोजन
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर पर देव दिवाली 30 अक्टूबर को भगवान बालाजी महाराज के प्रकटोत्सव के उपलक्ष में 56 भोग लगाया जाएगा तथा 201 दीपक से विशाल शाही महाआरती की जावेगी। इस दौरान मंदिर क्षेत्र को भगवा पताकाओं व झीलमिलाती विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर समिति द्वारा जोरों से तैयारियां की जा रही है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर देव दिवाली पर प्रातः 11.30 बजे 151 थालों में 56 पकवान सजाकर बालाजी को भोग लगाया जाएगा। तत्पश्चात् सायं 7 बजे 201 दीपक से महाआरती की जाएगी। जिसमें न्यू किशोर बैंड के 101 साथी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महाआरती की शोभा अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की तोप व ताशे, अहमदाबाद की शहनाई व मंदसौर के 151 ढोल बढ़ायेंगे एवं इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी।
मंदिर समिति के विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, विनोद रूनवाल, जितेंद्र व्यास, दिनेश जोशी ऊँ शांति, वर्दीचन्द कुमावत, राजाराम तंवर, गोविन्द नागदा, प्रदीप लोहार, पवन जैन, कमल कण्डारे, हेमंत सुरा, चोथमल शर्मा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी, उदयभान सुराह, पं. दिलीप व्यास, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, रूपलाल खींची, दीपक बड़सोलीया ने सभी बालाजी भक्तों से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
===========
स्कूल संचालक की मनमानी से पालक परेशान
फीस के लिए बच्चों को स्कूल बस से उतरा –
सीतामऊ- फीस के लिए प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी सारी हदे पार करने में लगे हुए हैं। आए दिन क्षेत्र में ऐसी खबरें आती रहती जब स्कूल फीस में थोड़ी सी लेट लतीफी होने पर बच्चों ओर उनके अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता है। स्कूल की तरफ से बच्चों को कई प्रकार से मानसिक प्रताड़नाएं दी जाती हैं। जिससे बच्चों का मन स्कूल में पढाई की बजाए फीस भरने के तनाव में गुजर रहा है। जो कि एक प्रकार से अपराध की श्रेणी में आता है ।
ऐसा ही मामला सीतामऊ कायमपुर रोड स्थित एक इंग्लिश स्कूल से आया है। जहां बिशनिया गांव में फीस जमा नहीं होने पर चार नन्हे बच्चों को स्कूल बस से उतार दिया गया। दूसरे दिन जब पालक आधी अधूरी फीस की बात करते हुए बच्चों को बस में बिठाने पहुंचे तो स्कूल संचालक ने आधी अधूरी फीस लेने से मना कर दिया और बच्चों को फिर से बस में नहीं बैठने दिया गया। सोचिए क्या गुजरी होगी उन बच्चों पर जो तेयार होकर बस में बैठने के लिए आए हो और उनको नहीं बिठाया गया। ओर उनके मां बाप के ऊपर भी क्या गुजरी होगी। जब एक स्कूल संचालक सरेराह उनकी इज्जत के साथ ऐसे खिलवाड़ कर रहा हो। हम तो कहते है यह शिक्षा का मंदिर नहीं यह कमाई की दुकानें चल रहीं हे। यह वही स्कूल है जिसका एक बार बच्चों से ग्राउंड में पत्थर बिनवाते हुए का वीडियो वायरल हुआ था।
बता दे कि श्रेत्र में अधिकतर स्कूलों में किसानों के बच्चे ही स्कूल जा रहे हे किसान अभी खेतों में फैसले लेने व नई फसल बोन में लगा हुआ हे वहीं मंडी में भी अभी नई फसलों का अच्छा भाव नहीं मिल रहा। किसान अपनी फसलों को कुछ समय रोकना चाह रहा है। लेकिन ऐसे स्कूल संचालक इस प्रकार दबाव बनाकर अभिभावकों की मजबूरियों से खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
इस मामले में अभिभावकों ने बताया कि चार बच्चों की एक लाख पांच हजार फीस जमा करना हे जिसमें से तीस हजार हम जमा कर चुके। वही दस हजार अभी ओर दे रहे थे। लेकिन स्कूल वाले तीस हजार मांग रहे हमने दिवाली बाद फसल बेचकर देने की बात कही लेकिन उन्होंने बच्चों को बस से नीचे उतार दिया और स्कूल आने से मना कर दिया। बच्चों के साथ ऐसे व्यवहार से हमारे मन में बहुत दुख हुआ हे
==============
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, शामगढ़ में सात संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 24 अक्टूबर गुरूवार को मंदसौर जिले के शामगढ में कार्यवाही के दौरान सात संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 24 अक्टूबर गुरूवार को मंदसौर जिले के शामगढ में कार्यवाही के दौरान शिव जोधपुर स्वीट्स से दूध कतली, बिकानेर स्वीट्स से मिल्क केक, प्रज्ञा स्वीट्स से मलाई बर्फी, गोपाल स्वीट्स से इलायची बर्फी, समाधान स्वीट्स से मावा बर्फी, प्रजापति रेस्टोरेन्ट से मावा पेडा और टेस्ट नमकीन से सेंव के नमुने लिये गये हैं।
जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद के साथ तहसीलदार राजेश बर्डे, थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा भी उपस्थित थे।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
=========
पशुपतिनाथ महादेव मेला समिति का गठन, श्रीमती पमनानी सभापति मनोनीत
मंदसौर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित होने वाले 20 दिवसीय भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेले के आयोजन हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मेला समिति का गठन किया है। खानपुरा क्षेत्र वार्ड कं्र 32 की पार्षद श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी को मेला समिति का सभापति मनोनीत किया गया है। समिति में सदस्यों के रूप में पार्षदगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी एरावाला, ईश्वरसिंह चौहान एडव्होकेट, दिपक गाजवा, श्रीमती माया नीलमचंद भावसार, श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, श्रीमती संगीता शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी को शामिल किया गया है। मेला समिति आगामी समय में मेले के आयोजन को लेकर कार्य करेंगी।
===========
बच्चों से भिक्षावृत्ति न करवाये, बाल कल्याण समिति ने अभिभावकों को दी समझाईश
मन्दसौर। बाल कल्याण समिति द्वारा नाबालिग बच्चों के माध्यम से उनके माता/पिता द्वारा धार्मिक स्थल के बाहर भिक्षावृत्ति करवाये जाने की सुचना मिलने पर तत्काल वहाँ जाकर भिक्षा वृत्ति करवाते हुये एक नाबालिग बालिका व उसकी माता मिली। इस पर बाल कल्याण समिति के सदस्य विश्व मोहन अग्रवाल, सदस्य उमरावसिंह जैन द्वारा भिक्षावृत्ति न करवाने की समझाईश व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी व बताया कि बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाना अपराध है। नाबालिग बालिका को शिक्षा हेतु विद्यालय में भेजने की सलाह दी।इस दौरान समिति अध्यक्ष शंकर डोडिया, सदस्य विश्वमोहन अग्रवाल, उमरावसिंह जैन, परामर्शदाता अंकित शर्मा भी मौजूद रहे।
इसी कड़ी में श्री सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर द्वारा ध्यान और उसके सकारात्मक प्रभावों पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें श्री श्री रविशंकर जी की विश्वव्यापी संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग को इस सेवा हेतु आमंत्रित किया गया। आर्ट ऑफ़ लिविंग की ओर से संस्था के एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम के शिक्षक श्री के.एस. चुण्डावत द्वारा एमबीबीएस के छात्रों और चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर्स, प्रोफ़ेसर्स आदि का एक मेडिटेशन सेशन लिया गया जिसमें ध्यान की तकनीक और उसके सुप्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित सभी महानुभावों को ध्यान का अनुभव कराया गया जिसे सभी लोगों ने काफ़ी पसंद किया और अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया। चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. शशि गांधी द्वारा परिचय और स्वागत भाषण दिया गया आभार कार्यक्रम के कोर्डिनेटर डॉक्टर राकेश कुमार ने माना ।