रतलामताल

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले में 74 हजार 464 आवासों का निर्माण किया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले में 74 हजार 464 आवासों का निर्माण किया गया

 

ताल –ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में अब तक 74 हजार 464 आवासों का निर्माण किया गया है जिनमें निवासरत परिवार खुशहाल जीवन जी रहे हैं। शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना ने जिले के निर्धन परिवारों के जीवन में मुस्कान ला दी है। किसी समय में कच्चे एवं समस्याग्रस्त मकान में रहने के लिए मजबूर परिवार अब योजना की बदौलत अपने पक्के मकान में खुशी से रह रहे हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 11823 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, वर्तमान में 14586 आवासों का निर्माण प्रगति पर है। इनमें चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 11823 आवास सम्मिलित है।

जिले में अब तक पूर्ण किए गए आवासों के निर्माण अंतर्गत विकासखंड आलोट में 14512 आवास निर्माण किए गए हैं। इसी तरह बाजना में 19823, जावरा में 6719, पिपलोदा में 5573, रतलाम में 11504 तथा विकासखंड सैलाना में 16333 आवास निर्माण किए गए हैं। वर्तमान में आलोट विकासखंड में 2255 आवासों का निर्माण प्रगति पर है। इसके अलावा बाजना में 3029, जावरा में 1696, पिपलोदा में 1288, रतलाम में 3855 तथा सैलाना विकासखंड में 2463 आवासों का निर्माण प्रगति पर है।

पीएम आवास मिलने से खुश है लक्ष्मीबाई

रतलाम जिले के आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने परिदृश्य को बदलकर रख दिया है। पहले इन आदिवासी क्षेत्रों में जहां कच्चे, छोटे टापरे दिखाई देते थे, वहीं अब प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत पक्के मकान दिखाई देते हैं और उनमें रहने वाले खुशहाल आदिवासी परिवार। इन्हीं खुशहाल आदिवासी परिवारों में से एक है ग्राम पंचायत कनेरी की लक्ष्मीबाई़ का परिवार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}