/////////////////////////////
जावरा।सूचना मिली थी कि ग्राम बारगढ़ में भंवरदास बैरागी द्वारा कोई पाउडर मिलाकर मिलावटी मावा का निर्माण किया जाता है।सूचना के आधार पर पिछले दो दिन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा मावा भट्टी की निगरानी रखी जा रही थी। आज उनके द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल के साथ पिपलोदा तहसील के ग्राम बारगढ़ में भंवरदास बैरागी मावा भट्टी पर आकस्मिक पहुंच कर निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण करने पर उनके घर की तलाशी लेने पर मौके पर मावा , घी, वनस्पति और मिल्क पाउडर रखे मिले। वनस्पति और मिल्क पाउडर के बारे में पूछे जाने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दे सके।कार्यवाही कर मावा के दो नमूने सहित, घी, वनस्पति और मिल्क पाउडर के नमूने सहित कुल पांच नमूने लिए गए एवम तेरह हजार नौ सौ पचास रूपये मूल्य के 65 kg मावा, वनस्पति और मिल्क पाउडर नियमानुसार जप्त कर जांच रिपोर्ट आने तक मालिक भंवरदास की सुरक्षित अभिरक्षा में रख दिया गया ।लिए गए सभी नमूने जॉच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।जहा से जॉच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।