जिला पंचायत मंदसौर की सामान्य प्रशासन समिति एवं साधारण सभा की बैठक संपन्न

पंच सरपंच सम्मेलन के आयोजन, वृक्षारोपण में ग्रामीणों कि समिति व खनिज अधिकारी के खिलाफ निंदा का प्रस्ताव पारित किया
मंदसौर।जिला पंचायत मंदसौर की सामान्य प्रशासन समिति एवं साधारण सभा की बैठक आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागृह में संपन्न हुई । सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में पंच सरपंच सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया, मंदसौर जिले में संचालित हो रही विभिन्न गौशालाओं में सुखे चारे की कमी को देखते हुए विभिन्न फैक्ट्रीयों के बायलरो में जलाने हेतु संग्रहित किये जा रहे पशुओं के खाने योग्य चारे के संग्रहण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का संकल्प पारित किया गया,
साथ ही मंदसौर जिले के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतो को नान बायोडीग्रेडेबल वेस्ट जैसे पॉलीथिन को ग्रामीण जनों के घर से ही इकट्ठा करने का प्रस्ताव पारित हुआ, घरों से संग्रहित पॉलिथीन को रिसाइकल कर पंचायत को आय प्राप्त होगी, जिससे की मंदसौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र पॉलिथीन मुक्त होंगे।
जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियत तिथि पर एवं शासन के नियमानुसार ग्राम सभा का आयोजन हो इसलिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। मंदसौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न शासकीय भवनों जैसे विद्यालय भवन, मांगलिक भवन, आंगनबाड़ी भवनों के आधुनिकीकरण में ग्रामीण क्षेत्र के जागरूक युवा अपना सहयोग प्रदान कर सुझाव भी दे सकेंगे। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत के त्रैमासिक आय व्यय बजट का भी अनुमोदन किया गया।
साधारण सभा की बैठक में जल जीवन मिशन, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं वन विभाग ने अपना पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग की समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि वे यथाशीघ्र ग्रामीण क्षेत्रों में तोड़े गए सीसी रोड को रिपेयर करें एवं जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में की गई दीवार लेखन पर टोल फ्री नंबर अवश्य अंकित करें।
विद्युत विभाग को जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि वर्तमान में किसान भाइयों के खेतों में फसल पककर तैयार हो चुकी है जिले में शॉर्ट सर्किट से किसान भाइयों की पकी हुई फसल में आग ना लगे इसलिए विभाग पर्याप्त इंतजाम करें, आवश्यकता पड़ने पर दिन में बिजली की आपूर्ति बंद की जाए।
वन विभाग को यह निर्देशित किया कि विभाग द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण में ग्रामीण जनों की समिति बनाकर उनका भी सहयोग लें जिससे कि वृक्षारोपण का कार्य प्रभावी रूप से हो सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जिला पंचायत के सदस्यों ने पूछा कि मंदसौर जिले में कई विद्यालयों के अतिरिक्त कक्षो का निर्माण अधूरा पड़ा है, इन अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कब तक पूरा होगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि मंदसौर जिले में जिन गांवों में विभाग के रोड पर जल भराव की समस्या आ रही हैं, वहां पर नाली निर्माण की जाए एवं विभाग की सड़कों पर किया जा रहा अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए।
खनिज विभाग की समीक्षा भी आज साधारण सभा की बैठक में होना थी किंतु प्रभारी खनिज अधिकारी श्रीमती भावना सेंगर बैठक में एक बार फिर अनुपस्थिति रही, जिसके कारण जिला पंचायत के सदस्यों ने भारी रोष व्यक्त किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में बताया कि मंदसौर जिले के इतिहास का सबसे बड़ा अवैध खनन MKC कंपनी द्वारा किया गया, जिस पर 134 करोड़ की पेनल्टी भी लगाई गई, किंतु खनिज अधिकारी ने एमकेसी कंपनी की कोई चल संपत्ति जप्त नहीं की, जबकि इतना बड़ा अवैध खनन कई महीनो से हो रहा था, इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रभारी खनिज अधिकारी एवं एमकेसी कंपनी के ठेकेदारों की मिलीभगत से ही मंदसौर जिले में इतना बड़ा अवैध खनन संभव हो पाया, जिले में गिट्टी मशीन एवं मोहरम की कई खदानें खुली पड़ी है जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है, खदानों के आसपास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। साधारण सभा की बैठक में एक बार पुनः जिला प्रभारी खनिज अधिकारी श्रीमती भावना सेंगर के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस प्रकार तीन बार प्रभारी खनिज अधिकारी श्रीमती भावना सेंगर के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है।
आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के विभिन्न छात्रावासों में भोजन की खराब गुणवत्ता एवं अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को पर्याप्त सुविधा नहीं देने का मामला भी उठा। विगत दिनों छात्रावास के ही कुछ छात्रों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने वाले छात्र नरसिंह परमार ने स्वयं उपस्थित होकर जिला पंचायत के सदन को यह बताया कि उन्हें आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला अधिकारी रेखा पांचाल ने अंधेरे में रखकर छात्रावास के छात्रों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई। नरसिंह परमार ने यह भी बताया कि जब उन्होंने मैडम रेखा पांचाल से पूछा कि हम कहां जा रहे हैं तो मैडम ने इसका कोई स्पष्ट उत्तर न देते हुए उन्हें गुमराह करने का कार्य किया एवं छात्रावास के छात्रों के प्रति हीन भावना रखते हुए नरसिंह परमार से झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई ।
बैठक में मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने भी जिला अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग रेखा पांचाल के रवैये पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए बैठक से बहिर्गमन किया। इस पर जिला पंचायत के सदस्यों ने नाराज होकर आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला अधिकारी रेखा पांचाल के विरुद्ध भी निंदा प्रस्ताव पारित किया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में मंदसौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या ना निर्मित हो इसलिए पूर्व व्रत तैयारी की जाए । महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए और जहां-जहां भी आंगनबाड़ी सहायिकाओं की कार्यकर्ता के रूप में पदोन्नति होना है उन्हें यथाशीघ्र नियुक्ति पत्र दिया जाए, अधिकांश यह देखने में आ रहा है कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रूप में पदोन्नति देने में विलंब किया जा रहा है जो ठीक प्रतीत नहीं होता, इसमें शासन के बताएं दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष जिला पंचायत के सदस्यों ने विभाग के अधिकारियों कर्मचारीयो के नियम विरुद्ध संलग्नीकरण पर विरोध व्यक्त किया एवं जिला अस्पताल में रात 10:00 बजे से देर रात्रि 2:00 बजे तक हो रहे सिजेरियन प्रसव पर चिंता व्यक्त की । इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से यह प्रश्न किया कि जब मरीज सुबह भर्ती हो रहा है, तो रात को 10:00 बजे से लेकर 2:00 तक सिजेरियन ऑपरेशन क्यों किया जा रहे हैं , इस संबंध में जांच कर सदन को अवगत कराए।
बैठक में उपस्थित आयुष विभाग के अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि जिले के प्रत्येक आयुष अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं जिले के आयुष अस्पतालों में नियुक्त योग शिक्षकों द्वारा समय-समय पर योग के प्रति ग्रामीण जनों को जागरूक किया जाए। साधारण सभा की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किए गए,
जिसमें 15 अगस्त और 26 जनवरी को ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत के क्षेत्र में निवासरत वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों को अनिवार्यता आमंत्रण कार्ड भेज कर आमंत्रित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही पुलवामा शहिद दिवस 14 फरवरी एवं कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को जिले के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं , इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजने का संकल्प प्रस्ताव पारित हुआ।
सीएम राइस विद्यालयों में जितनी भी स्कूल बसें अटैच हैं , उन बसों में चारों दिशाओं में कैमरे स्थापित करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए , जिससे कि गुर्जर बरडिया सीएम राइस विद्यालय में घटित घटना की पुनरावृत्ति ना हो। जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत के सभापति, सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन , जनपद अध्यक्ष मंदसौर श्री बसंत शर्मा, जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।