नगर पंचायत अध्यक्ष पर फर्जी भुगतान का आरोप, गोदामों की जांच शुरू
नगर पंचायत अध्यक्ष पर फर्जी भुगतान का आरोप, गोदामों की जांच शुरू
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज में वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा और उनके ससुर राजेंद्र विश्वकर्मा पर खाद्य विपणन विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। दाढ़ी वाले ने कृषि उपज सहकारी समिति हरपुर, रामू घाट और भगवानपुर कैंपियरगंज में 2020 से 2024 तक हुए लेन-देन की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजेंद्र विश्वकर्मा ने गोदाम का किराया नियम विरुद्ध तरीके से लिया है और जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनके नाम पर फर्जी भुगतान कराया गया है। अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा के शिव शक्ति एग्रो फर्म पर भी धान और गेहूं की ब्लैक मार्केटिंग के आरोप लगे हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखपुर अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।