दिवाली से पहले अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 300 किलो लहन नष्ट

गोरखपुर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक अर्पित शुक्ला और श्याम नारायण वर्मा की टीम ने 24 अक्टूबर को ग्राम इब्राहिमपुर ढोलहा, तहसील चौरी चौरा में छापेमारी की। इस दौरान लगभग 300 किलो लहन और 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
बताया जा रहा है कि बरामद लहन खेत के बीच में बोरों में भरकर छुपाया गया था। मौके पर ही लहन को नष्ट कर दिया गया और बरामद शराब के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है।आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के त्योहार पर अवैध शराब की बिक्री को पूरी तरह से रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।